Share market investment: अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं तो आने वाले कुछ महीनों में बंपर कमाई के मौके हैं. अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका सिक्यॉरिटीज (Bank of America) का मानना है कि दिसंबर के अंत तक निफ्टी 19500 के स्तर तक पहुंच सकता है. उसने भारतीय बाजार के अपने अनुमान में संशोधन किया है. बोफा का अनुमान है कि दिसंबर अंत तक निफ्टी 18500 से 19500 अंक के दायरे में रहेगा. अभी निफ्टी 17650 के स्तर पर है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह तेजी 8-10 फीसदी की है.

FPI इस महीने अब तक 50 हजार निवेश कर चुका है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज का कहना है कि विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) की वापसी हो चुकी है. NSDL की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अगस्त में एफपीआई (Foreign Portfolio Investors) ने अब तक करीब 50 हजार करोड़ का निवेश किया है. सरकार की वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है. टैक्स कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर है. CBDT के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक टैक्स कलेक्शन 4.75 लाख करोड़ का है. सालाना आधार पर इसमें 33 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार ने  14.20 लाख करोड़ के टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य रखा है.

चीन में तेज रिकवरी का होगा नकारात्मक असर

बोफा के विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक और नकारात्मक जोखिम के बीच हम उम्मीद करते हैं कि निफ्टी 17000 से 19500 अंक के दायरे में कारोबार करेगा. दिसंबर के लिए हमारा मूल-लक्ष्य 18500 अंक का है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार के सामने प्रमुख चुनौतियों की बात करें तो ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक डेटा कमजोर है. चीन में इकोनॉमिक रिकवरी की रफ्तार उम्मीद से बेहतर से जिससे भारत में आने वाले विदेशी निवेश (FII) पर असर दिख सकता है. इसके अलावा ग्लोबल पॉलिटिक्स में जो कुछ चल रहा है वह नकारात्मक है. अगर ग्लोबल पॉलिटिकल टेंशन बढ़ती है तो बाजार पर दबाव बढ़ेगा. इस परिस्थिति में निफ्टी 17000  की तरफ बढ़ेगा.

चुनाव नहीं होने से खुलकर फैसला लेगी सरकार

बोफा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नवंबर 2023 तक केवल दो बड़े राज्य- कर्नाटक और गुजरात में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सरकार रिफॉर्म को लेकर खुलकर फैसला से सकती है. इमर्जिंग मार्केट में भारत की हालत बेहतर है. महंगाई का दबाव कम है. इमर्जिंग मार्केट की करेंसी के मुकाबले रुपए का प्रदर्शन भी बेहतर है. क्रूड और कमोडिटी की कीमत में गिरावट जारी है जिससे महंगाई को कम करने में मदद मिल रही है. इन तमाम फैक्टर्स का बाजार पर सकारात्मक असर होगा.

बहुत जल्द 62 हजारी होगा सेंसेक्स

IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता का भी कहना है कि बहुत जल्द निफ्टी 18 हजार के स्तर को पार करेगा और 18200 की तरफ बढ़ेगा. बैंक निफ्टी 40500 के स्तर तक पहुंचेगा. सेंसेक्स में 62000 तक का स्तर बहुत जल्द देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि बाजार के लिए ज्यादातर फैक्टर्स पॉजिटिव हैं. 

(PTI इनपुट के साथ)