Bakra Eid market holiday: आज बंद रहेंगे बाजार, NSE-BSE समेत इन एक्सचेंज पर नहीं होगी ट्रेडिंग
Stock market holiday, Bakra Eid holiday: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बंद रहेंगे. बकरीद (Bakra Eid) के चलते कैपिटल मार्केट के साथ-साथ मनी मार्केट में भी छुट्टी रहेगी.
Stock market holiday, Bakra Eid holiday: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बंद रहेंगे. बकरीद (Bakra Eid) के चलते कैपिटल मार्केट के साथ-साथ मनी मार्केट में भी छुट्टी रहेगी. इसके तहत BSE और NSE पर इक्विटी, डेरिवेटिव समेत करेंसी डेरिवेटिव में ट्रेडिंग नहीं होगी. साथ ही फॉरेक्स मार्केट भी बंद रहेंगे. अब सभी बाजार कल यानी 30 जून को खुलेंगे.
करेंसी और कमोडिटी मार्केट बंद रहेंगे?
इक्विटी मार्केट के साथ करेंसी और कमोडिटी मार्केट में भी आज छुट्टी है. करेंसी मार्केट में 30 जून को कारोबार होगा. वहीं, MCX पर ट्रेडिंग के लिए मॉर्निंग सेशन बंद रहेंगे. लेकिन शाम को ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी. इसके तहत कमोडिटी मार्केट शाम 5 बजे से खुल जाएंगे, जो कि रात 11:30/ 11:55 बजे तक खुले रहेंगे.
पहले बुधवार को छुट्टी का किया था ऐलान
एक्सचेंजों ने पहले बुधवार यानी 28 जून को छुट्टी का ऐलान किया था, जबकि बकरीद 29 जून को है. इसलिए अंतिम समय में इसे छुट्टी का तारीख को बदलकर 29 जून किया गया. इसके चलते मंथली एक्सपायरी बुधवार को रही. बाजार में अगली सार्वजनिक छुट्टी अगस्त में होगी.
2023 में कब बंद रहेंगे बाजार?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें