Bajaj Auto Share Buyback: देश की दिग्गज 2 व्हीलर मैन्यूफैक्चर्र कंपनी बजाज ऑटो ने अपने बायबैक की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. कंपनी ने अपने पब्लिक शेयर होल्डर्स से 64 लाख शेयरों को वापस खरीद लिया है. इन 64 लाख शेयरों की वैल्यू 2499.97 करोड़ रुपए बताई गई है. बता दें कि बायबैक प्रक्रिया (Stock Buyback) के दौरान कंपनी अपने ही शेयरों को दोबारा से अपने शेयरहोल्डर्स से खरीदती है. बजाज ऑटो ने जुलाई 2022 को शेयर बायबैक का ऐलान किया था और अक्टूबर को कंपनी ने अपने स्टॉक्स को दोबारा खरीद लिया है. कंपनी ने बताया कि 10 अक्टूबर 2022 को बायबैक कमिटी की बैठक हुई और बायबैक की प्रक्रिया को बंद करने की मंजूरी मिली. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को दी जानकारी

बजाज ऑटो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी और बताया कि कंपनी ने अपने पब्लिक शेयर होल्डर्स से 64,09,662 इक्विटी शेयरों को खरीद लिया है. इस बायबैक प्रक्रिया में 2,499.97 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. बता दें कि 2500 करोड़ रुपए बायबैक की प्रक्रिया के लिए तय किए गए थे. 

27 जून 2022 को मिली थी मंजूरी

27 जून 2022 को कंपनी ने एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें शेयर बायबैक को मंजूरी दी गई थी. ये शेयर बायबैक कंपनी ने ओपन मार्केट के जरिए की थी. इसमें शेयर का प्राइस 4600 रुपए से ज्यादा ना रखने की बात को तय किया गया था. शेयर बायबैक के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 53.77 फीसदी से बढ़कर 54.98 फीसदी हो गई है. 

22 साल पहले लाई थी कंपनी बायबैक

बता दें कि इससे पहले बजाज ऑटो कंपनी 22 साल पहले यानी कि 2000 में शेयर बायबैक लेकर आई थी. इस दौरान शेयरहोल्डर्स ने 18 मिलियन इक्विटी शेयरों के बायबैक की मंजूरी दी थी और इस दौरान हर शेयर की कीमत 400 रुपए तय की गई थी. 

2008 से देती आ रही डिविडेंड

बता दें कि बजाज ऑटो कंपनी साल 2008 से डिविडेंड पे करती आ रही है. हर साल कंपनी डिविडेंड की राशि बढ़ा देती है. वित्त वर्ष 2008 में कंपनी ने 20 रुपए प्रति शेयर की दर से डिविडेंड का ऐलान किया था, जबकि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 140 रुपए प्रति डिविडेंड का ऐलान किया था.