Baazar Style Retail IPO Listing: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की बैकिंग वाली कंपनी Baazar Style Retail का IPO (Initial Public Offering) शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी 835 करोड़ का आईपीओ लेकर आई थी. शेयर की BSE, NSE पर सपाट लिस्टिंग हुई है. Baazar Style का इश्यू प्राइस 389 रुपये था और अब ये BSE और NSE 389 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. शेयर ने 413 का हाई और 378 इंट्राडे लो छुआ.

Baazar Style Retail IPO होल्ड करें या बेचें?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह दी थी. उन्होंने लॉन्ग टर्म निवेशकों को इस शेयर को HOLD करने की सलाह दी है.

Baazar Style Retail IPO Details

खुदरा परिधान विक्रेता बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन 40.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 835 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,50,30,116 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 61,07,33,758 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए तय हिस्से को 81.83 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 59.41 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के तहत 148 करोड़ रुपये की ताजा पेशकश और 687 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल थी. आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.