Axis Mutual Fund: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने अपने दो सीनियर अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है. इसमें से एक फंड मैनेजर वीरेश जोशी (Viresh Josi) और दूसरा डीलर दीपक अग्रवाल (Deepak Agarwal) है. इन दोनों ही अधिकारियों पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप है. सेबी की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक इनके नाम 

सेबी की जांच में खुलासा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोशी और अग्रवाल की टीम द्वारा पिछले पांच साल में किए गए सभी सौदों की जांच सेबी कर रही थी. शुरुआती जांच में इन दोनों पर ही गड़बड़ी करने का शक किया जा रहा है, जिसके चलते एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) के मैनेजमेंट ने इन्हें छुट्टी पर भेजा है. 

 

यह दोनों अधिकारी 7 स्कीम्स के फंड मैनेजर्स हैं. सेबी पूरे मामले की विस्तार से जांच की जा रही है कि क्या इन फंड्स में पहले से कोई गड़बड़ी थी या हाल-फिलहाल में ही यह शुरू हुआ है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कितना होगा असर

एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) भारत का 7वां सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड है. इसने 81 शेयरों में निवेश कर रखा है, जिसका 2.6 लाख करोड़ रुपये का एसेट अंडरमैनेजमेंट है. इन खबरों को लेकर उन शेयरों में दबाव आता दिख रहा है, जहां एक्सिस म्यूचुअल फंड की होल्डिंग है.