Axis Bank Stock: प्राइवेट सेक्‍टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के दिसंबर तिमाही (Q3FY22) के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे हैं. दमदार Q3 नतीजे के दम पर मंगलवार को शेयर में 5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखी गई. बैंक ने 24 जनवरी को अक्‍टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजे जारी किए. दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर करीब तीन गुना बढ़ा है. कंपनी के नेट एनपीए में कमी आई है. नतीजों के बाद सभी ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक के शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह के साथ स्‍टॉक पर नया टारगेट दिया है.

क्‍या है ब्रोकरेज हाउस की राय? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. शेयर का लक्ष्य 1080 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हर लिहाज से तीसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे है. लोन ग्रोथ और ब्‍याज इनकम (NII) अच्‍छी रही है. शेयर में आगे 50 फीसदी की तेजी 24 जनवरी के 705 रुपये के भाव से आ सकती है. सिटीग्रुप (Citigroup) ने एक्सिस बैंक पर 'बाय' रेटिंग देते हुए प्रति शेयर 1000 रुपये का टारगेट दिया है. 

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और टारगेट 1000 रुपये से बढ़ाकर 1050 रुपये किया है. गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman Sachs) ने 927 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बरकार रखी है. क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने नतीजों के बाद एक्सिस बैंक शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और 960 रुपये का लक्ष्‍य दिया है. जेफरीज (Jefferies) ने 1,040 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक के नतीजों के बेहतर बताया है और अपनी खरीदारी की राय बरकरार रखी है. शेयर पर 975 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, निर्मल बंग सिक्‍युरिटीज ने 988 रुपये के टारगेट के साथ 'बाय' रेटिंग दी है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

5 साल में 57% रिटर्न 

एक्सिस बैंक के स्‍टॉक की परफॉर्मेंस बीते एक साल में कुछ खास नहीं रही है. शेयर में बीते एक साल के दौरान करीब 13 फीसदी की तेजी रही है. वहीं, बीते पांच साल के दौरान शेयर में करीब 58 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. 25 जनवरी को ट्रेडिंग सेशन के दौरान एक्सिस बैंक के शेयर का भाव में 5.7 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला. 

बैंक के कैसे रहे Q3 नतीजे 

एक्सिस बैंक का अक्‍टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब तीन गुना उछलकर 3,973 करोड़ रुपये हो गया. स्‍टैंडअलोन आधार पर बैंक का प्रॉफिट 3,614.24 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 1,116 करोड़ रुपये रहा था. जबकि, सितंबर 2021 तिमाही के दौरान बैंक ने 3,133 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था. 

बैंक की ब्याज से इनकम (NII) 17 फीसदी बढ़कर 8,653 करोड़ रुपये हो गई. दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक ने प्रोविजनिंग घटाकर 1,334.83 करोड़ रुपये कर ली. एक साल पहले की समान तिमाही में 3,757.20 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग थी. तीसरी तिमाही में तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 3.53 फीसदी से घटकर 3.17 फीसदी पर गया है. वहीं, नेट NPA सितंबर तिमाही के 1.08 फीसदी से घटकर दिसंबर तिमाही में 0.91 फीसदी पर आ गया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)