सरकार की एक्सिस बैंक (Axis Bank) में शेयर बिक्री की शुरूआत शानदार रही. संस्थागत निवेशकों ने बिक्री पेशकश (OFS) के पहले दिन 8,000 करोड़ रुपये अधिक की बोली लगायी. यह उनके लिये आरक्षित शेयर का 2.56 गुना है. सरकार एक्सिस बैंक में स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग आफ द यूनाइटेड ट्रस्ट आफ इंडिया (SUUTI) के जरिये दो दिन की बिक्री पेशकश के अंतर्गत एक्सिस बैंक में 5.07 करोड़ शेयर बेच रही है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार संस्थागत निवेशकों ने कुल 11.69 करोड़ शेयर के लिये बोली लगायी. यह उनके लिये आरक्षित 4.56 करोड़ शेयर का 2.56 गुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुदरा निवेशकों के लिये निर्गम बुधवार को खुलेगा. शेयर बिक्री के लिये न्यूनतम मूल्य 689.52 रुपये शेयर तय किया गया है. शेयर बिक्री के तहत सरकार ने अधिक अभिदान मिलने पर 2.63 करोड़ और शेयर के लिये बोली रखने का विकल्प रखा है. अगर इस शेयर बिक्री को अधिक अभिदान मिलता है तो सरकार एक्सिस बैंक में एसयूयूटीआई के जरिये 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. 30 दिसंबर 2018 की स्थिति के अनुसार एसयूयूटीआई के पास एक्सिस बैंक में 9.56 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. 

इस हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिये निर्धारित 80,000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. अबतक सरकार ने केंद्रीय लोक उपक्रमों में अल्पांश हिस्सेदारी की बिक्री और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की पेशकश के जरिये 36,000 रुपये जुटाया है.