Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं. अब भारतीय शेयर बाजार किस तरह काम करेंगे या यहां कैसा एक्शन रहेगा. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है.  शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये हैं आज के ट्रिगर्स और खबरों वाले शेयर

SBI, ICICI Bank जैसे बैंक शेयरों पर नजर रहेगी. आज से आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी बैठक शुरू होने वाली है. ये 3 दिन तक चलेगी. 

Varun Beverages के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. बोनस इश्यू की एक्स डेट है आज.

Praj Ind, India Glycol के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. पेट्रोल में 10 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य हासिल हो गया है. तय समय से 5 महीने पहले लक्ष्य हासिल किया है. पीएम मोदी का ये बयान है. 

Coal India के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. FY23 में 58 कोल ब्लॉक शुरू होने की उम्मीद है. 58 कोल ब्लॉक से 13.83 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य है.

NMDC के शेयर पर नजर रहेगी. आयरन कोर की कीमतों में 20-25 फीसदी की कटौती हुई है. लम्प ओर की कीमतें 1320 रुपए प्रति टन घटाई गई हैं. 

Hindalco, Nalco के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. एल्युमीनियम प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी. मलेशिया से इंपोर्टेड प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी. 

Tata Steel के शेयर में एक्शन देखन को मिल सकता है. 28 जून को बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर विचार किया जाएगा. 

Poonawalla Fincorp के शेयर पर नजर रहेगी. MD अभय भूटाडा पर लगाए गए प्रतिबंध वापस लिए गए. इनसाइडर ट्रेडिंग के चलते प्रतिबंध लगाया गया था. 

Man Infra के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. US में 551 Bayshore के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है.