विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: भारी उठा-पटक के बीच सेंसेक्स हरे निशान में, 182 अंक मजबूत, रुझान में MP में कांटे की टक्कर
एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा राजस्थान में सत्ता से बाहर हो रही है और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. यहां तीनों राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं.
निफ्टी 10402 के स्तर पर पहुँच गया
निफ्टी 10402 के स्तर पर पहुँच गया
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली बढ़त के बाद मंगलवार को देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.06 बजे 356.04 अंकों की गिरावट के साथ 34,603.68 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 102.45 अंक टूटकर 10,386.00 पर कारोबार करते देखे गए. कारोबार के बीच में सेंसेक्स 500 से भी ज्यादा अंक तक लुढ़क गया था, फिर बाद में बाजार में शानदार रिकवरी भी की और हरे निशान में भी पहुंच गया. लगातार उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में फिलहाल कारोबार चल रहा है. माना जा रहा है कि पूरे दिन शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी रहेगा.
बीएसई के 30 शेयर का प्रदर्शन
TRENDING NOW
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 375.59 अंकों की गिरावट के साथ 34584.13 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 138.4 अंकों की कमजोरी के साथ 10,350.05 पर खुला.
#AssemblyElections2018 | 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के रुझान पर क्या कहना है गृहमंत्री #RajnathSingh का।#ElectionsWithZB #FinalFaislaOnZee pic.twitter.com/kh94uNp0p2
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 11, 2018
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफा दे दिए जाने के एक दिन बाद शेयर बाजार खुलने के बाद सबकी नजरें आज शेयर बाजार पर थीं. पटेल के रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप में पद छोड़ने का निर्णय निवेशकों के लिए झटका लगा क्योंकि इससे निवेशकों का विश्वास हिला है. विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि इसका बाजारों पर असर पड़ेगा.
#AssemblyElections2018 | सभी 5 राज्यों के रुझान आ चुके हैं, डिंपी कालरा से समझिए चुनावी नतीजों का पूरा गणित।@AnilSinghviZEE @dkalra81 @mrituenjayj pic.twitter.com/a2XbyByRNO
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 11, 2018
कल 600 अंक गिरा था सेंसेक्स
सोमवार को शेयर बाजार खुलने के कुछ ही देर में सेंसेक्स में 600 प्वाइंट से अधिक की गिरावट देखी गई थी. वहीं निफ्टी 195 प्वाइंट से अधिक फिसलकर 10498 प्वाइंट तक लुढ़क गया था. निफ्टी के लिए 10500 स्तर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. पूरे दिन सोमवार को बाजार नहीं संभला और सेंसेक्स 713.53 अंकों की गिरावट के साथ 34,959.72 पर और निफ्टी 205.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,488.45 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की गिरावट के साथ 35,204.66 पर खुला और 713.53 अंकों या 2.00 फीसदी गिरावट के साथ 34,959.72 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,246.97 के ऊपरी और 34,915.77 के निचले स्तर को छुआ.
03:00 PM IST