Ashok Leyland के शेयर को आज अनिल सिंघवी ने दी इस लेवल पर बेचने की सलाह
Stock Market:शेयर बाजार में आज ऑटो शेयर दबाव में रह सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अशोक लेलैंड के लिए बिकवाली की सलाह दी है.
शेयर बाजार में आज ऑटो शेयर दबाव में रह सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अशोक लेलैंड के लिए बिकवाली की सलाह दी है. उनका कहना है कि आज शेयर बाजार में ऑटो कंपनियों के शेयर में कमजोरी देखी जा सकती है. इसी क्रम में अशोक लेलैंड को लेकर उनका कहना है कि आप इस स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस 85 रुपये के आस-पास रख लीजिए.
सिंघवी कहते हैं कि आज जेफरीज की रिपोर्ट भी है. इसमें उन्होंने 75 रुपये का टार्गेट दिया है. आप इसे 85 का स्टॉप लॉस रखकर बेच सकते हैं. बात अगर नीचे की तरफ देखने की की जाए तो आप 80 और 79 दो टार्गेट रख सकते हैं. ये ज्यादा बड़े टार्गेट नहीं है. अशोक लेलैंड से जुड़ी कुछ खबरें भी हैं जो आने वाले समय में इसके शेयर पर निगटिव असर डाल सकता है.
अशोक लेलैंड को लेकर जेफरीज का कहना है कि फेयर वैल्यू 75 की देखने को मिल सकती है. साथ ही जेफरीज ने इसके लिए अंडर परफॉर्म रेटिंग दी है. कंपनी उत्तराखंड में स्थित पंतनगर प्लांट को कुछ समय के लिए बंद कर रही है. इन सब का यहां पर निगेटिव असर देखने को मिलेगा.