Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल दो स्‍टॉक्‍स में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. कचोलिया ने पैकेजिंग सेक्‍टर की कंपनी Xpro इंडिया लिमिटेड (Xpro India Ltd) में हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 3.9 फीसदी और टेक्‍सटाइल सेक्‍टर की कंपनी फेज थ्री (Faze Three Ltd) में बढ़ाकर 5.04 फीसदी कर ली है. इन दोनों कंपनियों के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो ये मल्‍टीबैगर रहे हैं. इनमें निवेशकों को बीते एक साल में 350 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिला है. आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.

जून 2022 तिमाही में खरीदे 37,750 शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्‍ध कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने जून 2022 तिमाही के दौरान Xpro India में हिस्‍सेदारी 0.32 फीसदी बढ़ाकर 3.89 फीसदी (4,59,366 इक्विटी शेयर) कर ली है. जनवरी-मार्च 2022 मिताही में कचोलिया की Xpro India में 3.57% (4,21,616 इक्विटी शेयर) हिस्‍सेदारी थी. इस तरह उन्‍होंने जून तिमाही के दौरान 37,750 नए शेयर खरीदे हैं.  

Xpro India मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. बीते 1 साल में 18 जुलाई 2022 तक शेयर ने करीब 350 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इसका मतलब कि अगर किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये इस शेयर में लगाए हैं, तो आज उसकी वैल्‍यू करीब 4.5 लाख रुपये होती. बता दें, Xpro India बिड़ला ग्रुप की डायवर्सिफाइड कंपनी है. कंपनी पॉलिमर प्रोसेसिंग के कारोबार में है. कई जगह इसके डिवीजन और अलग-अलग यूनिट्स हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Faze Three में खरीदे 91,995 शेयर 

Ashish Kacholia ने जून 2022 तिमाही में टेक्‍सटाइल सेक्‍टर की कंपनी Faze Three Ltd में 0.38 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. कंपनी की ओर से BSE पर जारी अप्रैल-जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने फेज थ्री लिमिटेड में हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 5.04 फीसदी (12,25,851 शेयर) कर ली है. मार्च 2022 तिमाही के दौरान कंपनी में उनकी होल्डिंग 4.66 फीसदी (11,33,856 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, उन्‍होंने कंपनी में 91,995 इक्विटी शेयर जून तिमाही के दौरान खरीदे हैं.  फेज थ्री लिमिटेड का शेयर निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर स्‍टॉक रहा है. बीते एक साल का रिटर्न चार्ट देखें, तो शेयर में निवेशकों को 108 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. 

.

 

आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 37 शेयर 

30 जून 2022 तक की कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग्‍स के मुताबिक, दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 1,536.3 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)