Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने जून 2022 तिमाही के दौरान लीड मेटल की मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड (Gravita India Ltd) में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. कचोलिया ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान कंपनी में 0.5 फीसदी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. मार्च 2022 तिमाही में कचोलियो ने इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था. ग्रेविटा इंडिया के शेयर में बीते एक साल में अब तक (13 जुलाई 2022) का रिटर्न करीब 42 फीसदी रहा है. आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.

जून तिमाही में Gravita India में बढ़ाया स्‍टेक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष कचोलिया ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान ग्रेविटा इंडिया में अपना स्‍टेक बढ़ाया है. BSE पर उपलब्‍ध जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कचोलिया ने ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड में होल्डिंग बढ़ाकर 1.81 फीसदी (1249608 इक्विटी शेयर) कर ली है. इससे पहले, मार्च 2022 तिमाही में कंपनी में उनकी होल्डिंग 1.35 फीसदी (933,304 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, उन्‍होंने कंपनी में 3,16,304 नए इक्विटी शेयर खरीदे हैं. Gravita India Ltd ग्रेविटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. कंपनी 1992 में बनी थी. कंपनी रिसाइकलिंग और स्‍मेलटिंग प्रॉसेस के जरिए लीड मैटल की मैन्‍युफैक्‍चरिंग करती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

1 साल में 42% उछला शेयर  

Gravita India के शेयरों की परफॉर्मेंस देखें, तो यह 1 साल में अभी तक करीब 42 फीसदी की बढ़त लिये हुए हैं. हालांकि, इस दौरान शेयर ने 398.20 रुपये का रिकॉर्ड हाई भी बनाया है. इस लेवल शेयर में करीब 38 फीसदी हिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. साल के दौरान शेयर ने 160.25 रुपये का रिकॉर्ड लो भी बनाया है. 13 जुलाई 2022 को शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 248 रुपये पर बंद हुआ. बीते पांच साल का चार्ट देखें, तो यह शेयर रिटर्न देने के मामले में मल्‍टीबैगर रहा है. इस दौरान शेयर में दोगुने से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. इस साल अब तक स्‍टॉक में करीब 23 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.

आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 35 शेयर 

दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 35 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, 30 जून 2022 तक की फाइलिंग के आधार पर कचोलिया पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 1,536.3 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.