Ashish Kacholia का इस मल्टीबैगर स्टॉक पर भरोसा मजबूत, हिस्सेदारी बढ़ाई; 1 साल में 198% दे चुका है रिटर्न
Ashish Kacholia Portfolio: कचोलिया ने जून 2022 तिमाही के दौरान स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी यशो इंडस्ट्रीज लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़ाई है. कचोलिया की स्टॉक में होल्डिंग बढ़कर 2.6 फीसदी हो गई है.
Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने जून 2022 तिमाही के दौरान स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी यशो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Yasho Industries limited) में हिस्सेदारी बढ़ाई है. कचोलिया की स्टॉक में होल्डिंग बढ़कर 2.6 फीसदी हो गई है. यशो इंडस्ट्रीज का शेयर निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ है. बीते एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को करीब 198 फीसदी का रिटर्न मिला है. जबकि, इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स में महज 3-4 फीसदी की तेजी रही. यशो इंडस्ट्रीज में 8 जुलाई के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में ही 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
Yasho Industries में बढ़ाया स्टेक
आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही में Yasho Industries में हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी की ओर से BSE पर जारी अप्रैल-जून 2022 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने यशो इंडस्ट्रीज में 2.60 फीसदी हिस्सेदारी (2,96,322 इक्विटी शेयर) हो गई है. मार्च 2022 तिमाही के दौरान उनकी कंपनी में होल्डिंग 2.55 फीसदी (2,91,231 इक्विटी शेयर) थी. यशो इंडस्ट्रीज स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है. यह 1993 से भारतीय बाजार में कारोबार कर रही है. कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Yasho Industries: 1 साल में 198% रिटर्न
Yasho Industries के शेयरों की परफॉर्मेंस देखें को बीते एक साल में बाजार की उठापटक के बावजूद निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है. बीते, 1 साल में शेयर का रिटर्न 198 फीसदी से ज्यादा रहा है. जबकि, 5 साल की परफॉर्मेंस देखें को शेयर ने 1 लाख के 13 लाख से ज्यादा बना दिए हैं. यानी, निवेशकों को 1,200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. 7 जुलाई 2022 को यशो इंडस्ट्रीज का शेयर भाव 1390 रुपये पर बंद हुआ था.
आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 35 शेयर
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में 35 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की 30 जून 2022 तक फाइल शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक नेटवर्थ 1,536.3 करोड़ रुपये से ज्यादा रही.