Editor's Take: घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है. बाजार ने इस हफ्ते थोड़ी रिकवरी दिखाने की कोशिश की है, लेकिन ये ट्रेंड भी दिखा है कि बाजार थोड़ा भी ऊपर जाते हैं, तो मुनाफावसूली आ जाती है. अब बाजार की नजर मंथली एक्सपायरी पर है. अगले हफ्ते दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग भी रहेगी. ऐसे में बाजार को थोड़ी रिकवरी की उम्मीद होगी, लेकिन मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फिलहाल उतार-चढ़ाव बने रहने की ही आशंका है. उधर, अमेरिका में लगातार चौथे दिन कमजोरी आई है, इससे ये भी सवाल है कि क्या ग्लोबल बाजारों में भी निगेटिव रुख आ रहा है क्या? 

क्या हुआ अमेरिका में?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी बाजारों में जून के बाद पहली बार डाओ कमजोर दिखाई दिया है. IBM के कमजोर नतीजों ने मूड बिगाड़ा है, लेकिन बाकी इंडेक्स मजबूत रहे. उधर, Tesla में 22% उछाल से नैस्डैक में मजबूती दिखाई दी. बॉन्ड यील्ड 4.25% के पास है, जो अभी भी चिंता का विषय है.

क्या बैंक आज भी देंगे मजबूती?

बैंकिंग इंडेक्स पर कई सत्रों से मजबूती देखी गई है. लेकिन Indusind Bank के बेहद खराब नतीजों का यहां असर दिखाई देगा, हालांकि, Axis Bank अच्छी मजबूती दे सकता है. बैंक निफ्टी पर 51000-51250 मजबूत सपोर्ट मिलेगा. 52000-52250 ऊपरी रेंज रहेगा.  निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

मंथली एक्सपायरी तक कैसे रहेंगे बाजार?

मंथली एक्सपायरी तक उतार-चढ़ाव बने रहने की आशंका है. निफ्टी पर 23900-24150 बड़ा सपोर्ट रहेगा. निफ्टी पर 24775-24975 ऊपर रुकावट की रेंज रहेगी. बैंक निफ्टी पर 50375-50575 मजबूत सपोर्ट मिलेगा. बैंक निफ्टी पर 52250-52550 ऊपरी रेंज रहेगी. ट्रेडर्स के लिए सलाह है कि वो अभी इंडेक्स के बजाय रिजल्ट वाले stock specific एक्शन पर फोकस करें.