बाजार के निवेशक ध्यान दें! इन 2 फैक्टर्स के दम पर आएगी मार्केट में रिकवरी, अनिल सिंघवी ने दिया लॉजिक
Anil Singhvi Take On FIIs Selling: इस हफ्ते भी शेयर बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा या रिकवरी देखने को मिल सकती है. इस सवाल पर अनिल सिंघवी ने कहा कि 2 ऐसे फैक्टर्स हैं, जो भारतीय शेयर बाजार में गिरावट को रोक सकते हैं.
Anil Singhvi Take On FIIs Selling: इस हफ्ते शेयर बाजार कैसे ट्रेड करेंगे, किस ओर बाजार की चाल रहेगी, इसके लिए 2 फैक्टर्स पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. बीते हफ्ते शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से गिरावट देखने को मिली. इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) का कहना है मौजूदा समय 2 ऐसे फैक्टर्स हैं, जिनकी वजह से हमारे बाजार में रिकवरी आ सकती है. अब सवाल ये आता है कि इस हफ्ते भी शेयर बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा या रिकवरी देखने को मिल सकती है. इस सवाल पर अनिल सिंघवी ने कहा कि 2 ऐसे फैक्टर्स हैं, जो भारतीय शेयर बाजार में गिरावट को रोक सकते हैं. पहला ग्लोबल बाजार में सुधार देखने को मिल जाए या फिर विदेशी निवेशक बिकवाली करना बंद कर दें.
ग्लोबल बाजारों में कब आएगा सुधार?
इस सवाल पर अनिल सिंघवी का कहना है कि जब डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने के संकेत आएंगे, उस दौरान ग्लोबल बाजारों में सुधार देखने को मिल सकता है. वहीं अगर ग्लोबल मार्केट ठीक हो जाएंगे तो विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर रुकावट लग सकती है.
#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 21, 2023
किन दो फैक्टर्स के दम पर आएगी हमारे यहां रिकवरी?🟢
हमारे लिए FIIs की बिकवाली कितना अहम ट्रिगर?✨
👁️FIIs के डाटा पर क्यों रखना है फोकस?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#FIIsSelling #StockMarket #TradingView pic.twitter.com/752HsLf65P
विदेशी निवेशकों की बिकवाली रुकना जरूरी
अनिल सिंघवी का कहना है कि इस सब में सबसे महत्वपूर्ण ये है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली किस वजह से रुकती है? उनका कहना है कि या तो ग्लोबल मार्केट ठीक हो जाए या फिर विदेशी निवेशकों को ये लगना शुरू हो जाए कि अब बेचना ठीक नहीं है.
20000 का लेवल FIIs के दम पर छुआ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स ने 20000 का लेवल विदेशी निवेशकों के ही दम पर छुआ था. उन्होंने आगे कहा कि 16800 से 18200 तक अपने दम पर बनाया लेकिन 18800 के ऊपर का लेवल छूने में विदेशी निवेशकों ने मदद की. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर FIIs लगातार बिकवाली करते रहेंगे तो ऊपर का लेवल छूने में दिक्कत आ सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:45 AM IST