ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, अनिल सिंघवी ने कहा - HDFC Bank के कमजोर नतीजों से बिगड़ेगा मूड
Anil Singhvi Strategy Today: बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर दिखेगा. साथ ही कमजोर HDFC Bank के नतीजों से भी मूड बिगड़ेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बैंक निफ्टी पर आज दबाव रहेगा.
शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर शुरुआत हो सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर दिखेगा. साथ ही कमजोर HDFC Bank के नतीजों से भी मूड बिगड़ेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बैंक निफ्टी पर आज दबाव रहेगा. इसलिए निफ्टी में अहम सपोर्ट लेवल के पास खरीदारी की सलाह है.
आज की स्ट्रैटेजी
- HDFC Bank के कमजोर नतीजों से बिगड़ेगा मूड
- बैंक निफ्टी पर रहेगा दबाव
- साथ ही अमेरिका से भी कमजोर संकेत
- FIIs और घरेलू फंड्स के मिले-जुले आंकड़े
- बैंक निफ्टी में 47150-47350 बड़ा सपोर्ट, 48300-48500 की रेंज को पार करने में रहा नाकाम
- निफ्टी 21725-21825 मजबूत सपोर्ट
- निचले स्तरों पर खरीदारी के लिए निफ्टी बेहतर
- अहम सपोर्ट लेवल के पास निफ्टी में खरीदारी करें
- पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए बैंक निफ्टी में खरीदारी के लिए 47000-47250 रेंज बेहतर
आज के लिए अहम संकेत
Global: Negative
FII: Neutral
DII: Neutral
F&O: Neutral
Sentiment: Neutral
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Nifty 21850-21925 support zone, Below that 21725-21825 strong Buy zone
Nifty 22000-22100 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 47350-47500 support zone, Below that 47025-47250 strong Buy zone
Bank Nifty 48000-48125 higher zone, Above that 48150-48300 strong Sell zone
FII Long unchanged at 66%
Nifty PCR at 1.22 vs 1.52
Bank Nifty PCR at 0.92 vs 1.25
INDIA VIX down by 1.5% at 13.57
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 21875
Bank Nifty Intraday n Closing SL 48000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 22150
Bank Nifty Intraday n Closing SL 48300
नई पोजीशन: निफ्टी
Sell Nifty, SL 22150, Tgt 21900, 21850, 21825, 21775, 21750, 21725
Best range to Buy Nifty is 21775-21900:
SL 21700 Tgt 21965, 22000, 22025, 22100, 22125
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Sell Bank Nifty SL 48300, Tgt 47850, 47725, 47525, 47425, 47350, 47250, 47150
Agressive Traders Buy bank Nifty, Best range to Buy is 47150-47400, SL 46900 Tgt 47500, 47650, 47725, 47825, 47875, 48000
15 Stocks in F&O Ban
New in Ban: ABFRL, Ashok Leyland, NALCO
Out of Ban: BHEL, Escorts, SAIL
Already in Ban : Biocon, Bandhan Bank, Chambal Fertiliser, Delta Corp, Hind Copper, India Cements, Indus Tower, Metropolis, Piramal Ent, Polycab India, PVR INOX, Zee Ent
08:41 AM IST