Anil Singhvi Strategy Today: ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम के तंग हाल से दुनियाभर के बाजारों में कल जोरदार बिकवाली देखने को मिली. लेकिन दूसरे सत्र के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली. इसका असर घरेलू मार्केट पर भी पड़ा. आज यानी मंगलवार को भी पॉजिटिव शुरुआत की उम्मीद है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत सकारात्मक हैं. हालांकि, ट्रेंड अभी भी निगेटिव है. ऐसे में निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या करें? इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी इंट्राडे के लिए मार्केट स्ट्रैटेजी दी है, जिसमें निफ्टी और बैंक निफ्टी पर क्या रणनीति बनानी चाहिए यह सब बताया है. साथ ही एंट्री जोन और सपोर्ट जोन को भी बताया है. 

आज के लिए संकेत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Global: पॉजिटिव

FII: निगेटिव

DII: पॉजिटिव

F&O: न्यूट्रल

Sentiment: सतर्क

Trend: निगेटिव

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty support zone 16850-16925, Below that 16750-16825 strong Buy zone

Nifty higher zone 17065-17100, Above that 17150-17225 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty support zone 38935-39135, Below that 38450-38625 strong Buy zone

Bank Nifty higher zone 39500-39600, Above that 39700-39900 strong Sell zone

FIIs Index Long at Oversold levels at 9% Vs 10% 

Nifty PCR at 0.83 Vs 0.88

Bank Nifty PCR at 0.78 Vs 0.83

India VIX up by 8% at 16.01

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 16800

Bank Nifty Intraday n Closing SL 38900

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 17225

Bank Nifty Intraday SL 39800 n Closing SL 39600

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty in 16850-16950 range:

SL 16800 Tgt 17040, 17065, 17100, 17150, 17200, 17225

Aggressive Traders Sell Nifty in 17150-17250 range:

Strict SL 17350 Tgt 17100, 17065, 17040, 17000, 16950, 16850

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Buy Bank Nifty in 38950-39150 range:

SL 38900 Tgt 39350, 39425, 39500, 39600, 39700, 39750, 39900

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 39700-39900 range:

Strict SL 40000 Tgt 39600, 39525, 39450, 39375, 39150, 39050, 38950

F&O Ban Update:

New In Ban: Biocon

Out Of Ban: GNFC

Already In Ban: IB Housing Fin