Anil Singhvi Strategy Today: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, मार्केट गुरू ने बताया निफ्टी और बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी-जानिए कहां बनेगा मुनाफा
आज निफ्टी और बैंक निफ्टी पर क्या स्ट्रैटेजी बनाएं? किन स्टॉक्स पर नजर रखें जो तगड़ी कमाई करा सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब मार्केट गुरू अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी में मिल जाएंगे.
Anil Singhvi Strategy Today: ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहा है. SGX निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. एशियाई बाजार में निक्केई और कोस्पी भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऐसे सेंटीमेंट में आज निफ्टी और बैंक निफ्टी पर क्या स्ट्रैटेजी बनाएं? किन स्टॉक्स पर नजर रखें जो तगड़ी कमाई करा सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब मार्केट गुरू अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी में मिल जाएंगे.
आज के लिए संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: निगेटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: न्यूट्रल
Trend: न्यूट्रल
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 20, 2023
#Nifty #BankNifty@AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia
📺 Zee Business LIVE - https://t.co/LYMiopX9EB pic.twitter.com/PbqVf3ptn4
निफ्टी के लिए अहम लेवल
Nifty support zone 17800-17850, Below that 17725-17775 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18000-18035, Above that 18100-18125 Profit Booking zone
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल
Bank Nifty support zone 40750-40900, Below that 40525-40675 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 41275-41425, Above that 41500-41675 Strong Sell zone
FIIs Index Long changed at 23% Vs 26%
PCR at 0.88 Vs 1.04
Bank Nifty at 0.60 Vs 0.72
India VIX changed at 13.08, UP 1.51%
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 17800
Bank Nifty Intraday SL 40750 n Closing SL 41000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18150
Bank Nifty Intraday SL 41500 n Closing SL 41650
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty in 17825-17900 range:
SL 17725 Tgt 17950, 18000, 18035, 18100, 18125
Sell Nifty in 18035-18125 range:
SL 18200 Tgt 18000, 17950, 17925, 17875, 17850, 17800
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 40750-40900 range:
SL 40600 Tgt 41100, 41200, 41250, 41375, 41425, 41500
Sell Bank Nifty in 41450-41625 range:
SL 41800 Tgt 41375, 41250, 41200, 41125, 40900
F&O Ban Update:
Already In Ban: IB Housing Finance, Ambuja Cement
New In Ban: Nil
Out Of Ban: PNB, BHEL
Stock Of The Day:
BUY SHRIRAM FINANCE FUT
SL 1225
TGT 1250, 1260, 1275
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:24 PM IST