Anil Singhvi Strategy Today: शेयर बाजार में कमाई का कोई सटीक फॉर्मुला तो नहीं, लेकिन अगर मार्केट गुरु का मंत्र साथ हो तो कमाई लगभग पक्की होती है. लंबे वीकेंड के बाद शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होगी. इस तरह के बाजार के लिए कई अहम ट्रिगर्स होंगे. साथ ही खबरों के चलते शेयरों में भी एक्शन देखने को मिलेगा. फिर इंट्राडे में क्या स्ट्रैटेजी बनाई जाए? इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निफ्टी और बैंक निफ्टी में एंट्री लेवल से लेकर सपोर्ट लेवल तक पूरी एनलिसिस दी. साथ ही साथ ग्लोबल मार्केट और विदेशी निवेशकों से मिल रहे सकेंतों पर भी अपनी राय दी. 

मार्केट स्ट्रैटेजी

  • Buy On Dips की रणनीति रखें
  • ब्याज दरों में बढ़ोतरी रुकना बेहद अहम
  • निफ्टी पर 17200-17300 बड़ी सपोर्ट रेंज
  • बैंक निफ्टी पर 40000-40200 बड़ी सपोर्ट रेंज

आज के लिए अहम संकेत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Global: पॉजिटिव

FII: पॉजिटिव

DII: निगेटिव

F&O: न्यूट्रल

Sentiment: पॉजिटिव

Trend: न्यूट्रल

निफ्टी के लिए अहम लेवल

Nifty support zone 17500-17550, Below that 17375-17425 Strong Buy zone

Nifty higher zone 17650-17700, Above that 17750-17800 Strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल

Bank Nifty support zone 40700-40825, Below that 40525-40625 Strong Buy zone

Bank Nifty higher zone 41250-41375, Above that 41500-41625 Strong Sell zone 

FIIs Index Long at 18% Vs 17%

Nifty PCR at 1.10 Vs 1.39

Bank Nifty PCR at 0.85 Vs 1.17

India VIX down by 5% at 11.80

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday SL 17500 n Closing SL 17400

Bank Nifty Intraday SL 40800 n Closing SL 40600

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday SL 17650 n Closing SL 17750

Bank Nifty Intraday n Closing SL 41500

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty in 17500-17550 range:

SL 17400 Tgt 17650, 17675, 17700, 17750, 17800

Sell Nifty in 17700-17800 range:

SL 17850 Tgt 17650, 17600, 17550, 17500, 17425, 17400

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Buy Bank Nifty in 40625-40825 range:

SL 40500 Tgt 40900, 41000, 41075, 41250, 41325, 41375

Sell Bank Nifty in 41500-41675 range:

SL 41800 Tgt 41375, 41275, 41075, 41000, 40875, 40825

No Stocks in F&O Ban

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें