Stock Market: देश के शेयर बाजारों (stock market) में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (sensex) 458.07 अंकों की गिरावट के साथ 41,155.12 पर और निफ्टी 129.25 अंकों की गिरावट के साथ 12,119.00 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को सुबह 102.51 अंकों की गिरावट के साथ 41,510.68 पर खुला और 458.07 अंकों या 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 41,155.12 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,516.27 के ऊपरी स्तर और 41,122.48 के निचले स्तर को छुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी

कोरोना वायरस ग्लोबल बाजारों के लिए बड़ी चिंता

कोरोना वायरस का ग्लोबल इकोनॉमी पर असर

अमेरिका के बाद ट्रेड के लिए चीन सबसे अहम

सुस्त इकोनॉमी में कम ग्रोथ होने का अनुमान

मिडिल ईस्ट में टेंशन से भी बाजार का मूड खराब

कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी का असर दिखा

कल के लिए स्ट्रैटेजी

बजट से पहले वाला हफ्ता काफी अहम

इस हफ्ते जनवरी सीरीज की एक्सपायरी होगी

ग्लोबल बाजार उम्मीद से ज्यादा खराब

22 जनवरी को निफ्टी ने 12087 का निचला स्तर बनाया

ग्लोबल बाजार का स्थिर होने जरूरी

रिकवरी टिकाऊ होने की संभावना कम

बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली का ट्रेंड

MARKET ACTION

Nifty Metals lost the most

Vedanta

Tata Steel

JSW steel

Hindalco

Nifty PSU bank in Red

Canara Bank

Bk of baroda

Syndicate

SBI

Pharma in green

Strides

Sparc

Suveen life

Dr lal pathlab

Results Impact

Wockhardt

Dr Reddy

ICICI bank

Bnk of baroda

APL apollo

Selected NBFC in green

Edelweiss

Chola invest

ujjivan

HDFC REVIEW 

HDFC: दिंसबर तिमाही नतीजे (YoY)

मुनाफा ₹2113 Cr से बढ़कर ₹8370 Cr

कुल आय ₹10582 Cr से बढ़कर ₹20291 Cr

रिपोर्टेड NII ₹2983 Cr से बढ़कर ₹3239 Cr

कुल लोन ग्रोथ 14%

कैलकुलेटेड NII ₹2958 Cr

NCDs के जरिए ₹45000 Cr जुटाने को मंजूरी

INDIGO REVIEW 

इंडिगो: दिसंबर तिमाही नतीजे (YoY)

मुनाफा ₹191 Cr से बढ़कर ₹496 Cr

आय ₹7916 Cr से बढ़कर ₹9930 Cr

EBITDAR ₹1673 Cr से बढ़कर ₹1960

EBITDAR मार्जिन 21% से घटकर 19.7%

USL REVIEW

USL: दिसंबर तिमाही नतीजे (YoY)

मुनाफा ₹192 Cr से बढ़कर ₹259 Cr

आय ₹7760 Cr से बढ़कर ₹7807 Cr

EBITDA ₹338 Cr से बढ़कर ₹424 Cr

EBITDA मार्जिन 4.3% से बढ़कर 5.43%

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Q3FY20 Q3FY19 %CHANGE

pat 1780 vs 1489 19.5%

rev 22200 vs 19668 12.9%

ebitda 2435 vs 1931 26.1%

ebitda% 11.0% vs 9.8%

मारुति सुजुकी: दिसंबर तिमाही अनुमान

वॉल्यूम ग्रोथ 2% बढ़कर 4.37 लाख यूनिट रहने की उम्मीद (YoY)

BS-VI गाड़ियों की बिक्री से रियलाइजेशन में 9% का सुधार संभव

मजबूत त्योहारी मांग से भी अच्छी बिक्री की उम्मीद

लागत में कमी होने से मार्जिन में बढ़त की उम्मीद

टैक्स कटौती से मुनाफे में बढ़त का अनुमान

M&M FIN PREVIEW 

M&M फाइनेंस: Q3 अनुमान (YoY)

PAT 371 VS 319 16.3%

NII 1339 VS 1204 11.2%

Prov 321 VS 225 42.7%

Prov (qoq)321 VS 361 -11.1%

GNPA (qoq)7.32% VS 7%.