मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने क्यों कहा कि आईटी शेयर को करें HOLD? अगली तिमाही तक अपनाएं ये स्ट्रैेटेजी
Anil Singhvi On It Sector: अनिल सिंघवी ने बताया कि आने वाली तिमाही में आईटी इंडेक्स पर नजर बनाकर रखनी होगी. अगली तिमाही के बाद निवेशक फैसला लें कि शेयरों को खरीदना है या बेचना है.
Anil Singhvi On It Sector: बीते हफ्ते शेयर बाजार में दमदार तेज़ी देखने को मिली थी. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) 20000 के लेवल से 8-9 अंक दूर रहा और 20000 का लेवल नहीं छू पाया. और शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार में हल्का करेक्शन देखने को मिला. अब एक बार फिर निफ्टी के 20000 के लेवल पर पहुंचने के सवाल उठ रहे हैं. अब निफ्टी 50 इंडेक्स 20000 का लेवल कब छुएगा. इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लगातार बढ़ने या तेजी के बाद कमजोरी के संकेत तो मिलता है.
क्यों आई बाजार में गिरावट?
Anil Singhvi ने कहा कि आईटी सेक्टर की दमदार कंपनी Infosys के रिजल्ट्स और कंपनी के गाइडेंस को घटाने के फैसले की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिली. अनिल सिंघवी ने आगे बताया कि इसके बाद Infosys Vs IT Index देखने को मिला. अनिल सिंघवी ने बताया कि एक मात्र आईटी सेक्टर ऐसा है, जो ये कह रहा है कि उसका गाइडेंस कमजोर है. लेकिन Infosys के अलावा कोई भी कंपनी गाइडेंस घटाने को लेकर राज़ी नहीं है.
⚡️📊#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 24, 2023
NIFTY कब पहुंचेगा 20000 के पार?#ITStocks में तेजी के लिए कितना इंतजार?
IT शेयरों के लिए अगली तिमाही क्यों अहम?✨
👉IT Sector में निवेश करने वाले जरुर देखें ये वीडियो...#ITSector #StockMarket #AnilSinghvi @AnilSinghvi_
LIVE- https://t.co/C93roTYrVP pic.twitter.com/xO2skm1fxT
IT शेयरों के लिए अगली तिमाही अहम
अनिल सिंघवी का कहना है कि आने वाली तिमाही आईटी शेयरों के लिए काफी अहम होने वाली है. इस तिमाही आईटी कंपनियों के नतीजे कैसे रहेंगे और कंपनियों के लिए क्या पॉजिटिव हो सकता है. अनिल सिंघवी का कहना है कि आईटी कंपनियों के लिए पॉजिटिव है कि गार्टनर की रिपोर्ट का बयान कि स्पेंडिंग ज्यादा बढ़ेगी. कंपनियां बड़ी डील्स एक प्लेयर को देने के लिए तैयार हैं. ऐसे में बाकी आईटी कंपनियां गाइडेंस को घटाने के पक्ष में नहीं है. लेकिन Infosys का मानना कुछ और है.
IT Stocks में तेजी के लिए कितना इंतजार?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी सेक्टर में सबसे बढ़िया नतीजे Infosys के आए हैं. लेकिन गाइडेंस खराब था. अनिल सिंघवी ने कहा कि जब तक अगली तिमाही के नतीजे नहीं आते हैं, तब तक आईटी शेयरों मे ना बड़ी तेजी होगी और ना ही बड़ी मंदी होगी.
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर आपके पास इंफोसिस या दूसरे आईटी शेयर हैं तो उन्हें Hold करके रखें. अगली तिमाही में कैसे नतीजे आएंगे, उसके बाद शेयर को बेचने या खरीदने का फैसला लें. जो लोग निवेश के लिहाज से इन शेयरों को पोर्टफोलियो में लिए हुए हैं, वो ही इस सलाह को मानें. आईटी सेक्टर में अभी एक और झटका मिलने वाला है, तब तक के लिए पैसा बचाकर रखें. अगली तिमाही का इंतजार करें और तब आईटी शेयरों में पैसा निवेश करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:45 AM IST