Anil Singhvi Strategy: साल 2022 के लिए आज रिजर्व बैंक की तरफ से ऑखिरी मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया जाएगा. गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे. घरेलू बाजार में तीन दिनों से गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन फिसला. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी बता रहे हैं कि आज निफ्टी और बैंक निफ्टी को लेकर निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.

बाजार का ओवरऑल हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल- निगेटिव

FII- निगेटिव

DII- न्यूट्रल

फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल

सेंटिमेंट- न्यूट्रल

ट्रेंड- पॉजिटिव

फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट

बैन की लिस्ट में पंजाब नेशनल बैंक को शामिल किया गया है.

डेल्टा कॉर्प को बैन की लिस्ट से बाहर किया गया है.

GNFC, IB Housing Finance पहले से बैन की लिस्ट में है.

निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां है सपोर्ट और खरीदारी का मौक?

Nifty support zone 18500-18575, Below that 18375-18450 Strong Buy zone

Nifty higher zone 18700-18775, Above that 18800-18875 Profit booking zone

Bank Nifty support zone 42925-43050, Below that 42750-42875 Strong Buy zone

Bank Nifty higher zone 43275-43375, Above that 43500-43650 Profit booking zone

Nifty support levels 18600, 18575, 18550, 18500, 18450

Nifty higher levels 18700, 18725, 18750, 18775, 18800, 18875

Bank Nifty support levels 43075, 43025, 42975, 42925, 42875, 42750

Bank Nifty higher levels 43225, 43275, 43325, 43375, 43500

 

मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए

निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18500.

बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42950.

मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए

निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18825

बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 43550.

नई पोजिशन के लिए

निफ्टी 18500-18575 के दायरे में खरीदें.

स्टॉपलॉस 18350 टारगेट 18615, 18650, 18700, 18725, 18750, 18775.

निफ्टी 18725-18825 के दायरे में बेचें.

स्टॉपलॉस 18900 टारगेट 18700, 18650, 18615, 18575, 18550, 18500.

नई पोजिशन के लिए

निफ्टी बैंक 42750-42925 के दायरे में खरीदें.

स्टॉपलॉस 42700 टारगेट 43000, 43075, 43125, 43225, 43275, 43325, 43375, 43500.

Zee Business लाइव टीवी