शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़े करेक्शन की आशंका है. बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों से बिकवाली रहेगी. ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव से टेंशन बढ़ गई है. मार्केट गुरु ने कहा ईरान में नए हमलों की खबर है, अगर ईरान ने जवाबी हमले किए तो स्थिति बेहद बिगड़ सकती है. ऐसे में ट्रेडिंग ना करें, सोमवार तक पोजीशन हल्की रखने की राय है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EDITOR’s TAKE

- इजरायल द्वारा ईरान पर नए हमलों की खबर

- फिलहाल खबरें न्यूज एजेंसी ने दी

- दोनों देशों के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार करें

- अगर ईरान ने जवाबी हमले किए तो हालात बेहद खराब होंगे

क्या हो सकता है आगे?

- क्या चीन, रूस और दूसरे खाड़ी देश आ सकते हैं ईरान के साथ?

- बदले हालात में अमेरिका का रुख अहम

- और कौनसे देश दे सकते हैं इजरायल का साथ

- चुनावी साल में अमेरिका शायद लड़ाई ना बढ़ाए

- चीन और रूस अपनी समस्याओं से पहले से ही जूझ रहे हैं

- सऊदी अरब अगर ना कूदे तो मामला संभल सकता है

क्या करें ट्रेडर्स?

- लड़ाई का खतरा पूरी तरह टलने में लगेगा समय

- अभी भी इंट्राडे और ओवरनाइट उतार-चढ़ाव बना रहेगा

- कल आपने देखा कैसे निफ्टी मिनटों में 1:26 Pm पर धराशायी हो गया

- ट्रेडिंग ना करें, सोमवार तक पोजीशन रखें हल्की

क्या करें इन्वेस्टर्स?

- ना डरें, ना घबराएं

- सिर्फ हालात पर नजर बनाए रखें, सतर्क रहें

- पैनिक में धीमे-धीमें मिलेंगे खरीदारी के मौके  

- 2% या ज्यादा गिरावट में टुकड़ों में जरूर खरीदें

- तनाव खत्म होने के बाद बाजार में आएगा उछाल

EDITOR’s TAKE

- ब्याज दरें नहीं घटने का डर अमेरिका पर हावी

- हमारे बाजारों में FIIs की तगड़ी बिकवाली

- निफ्टी पर 21600-21800 आखिरी सपोर्ट रेंज

- बैंक निफ्टी पर 45825-46325 आखिरी सपोर्ट रेंज

आज के लिए अहम संकेत 

Global: Negative

FII: Negative

DII: Positive  

F&O: Neutral

Sentiment: Negative

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर 

Nifty 21725-21850 Support zone, Below that 21550-21675 strong Support zone

Nifty 21975-22075 higher zone, Above that 22150-22250 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 46250-46400 support zone, Below that 45825-46025 strong Support zone

Bank Nifty 46975-47075 higher zone, Above that 47250-47325 strong Sell zone

FIIs Long at 32% Vs 44%

Nifty PCR at 0.93 Vs 0.76

Bank Nifty PCR at 0.70 Vs 0.85

INDIA VIX up by 3.5% at 13.04

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन 

Nifty Intraday SL 21700 n Closing SL 21800

Bank Nifty Intraday SL 46500 n Closing SL 47300

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन 

Nifty Intraday SL 22225 n Closing SL 22150

Bank Nifty Intraday n Closing SL 47325

नई पोजीशन: निफ्टी 

Sell Nifty:

SL 22100 Tgt 21850, 21800, 21775, 21725, 21675, 21625

Buy Nifty only if it trades above 22100

Aggressive Traders can Buy very small quantity in 21625-21800 range with Strict Stoploss of 21500 for Target up to 21975

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी 

Sell Bank Nifty:

SL 47325 Tgt 46675, 46525, 46400, 46325, 46250, 46025, 45825

Buy Bank Nifty only if it trades above 47325

Aggressive Traders can Buy very small quantity in 46025-46325 range with Strict Stoploss of 45800 for Target up to 46775, 46975

F&O Ban Update

New In Ban: Exide Ind

Already In Ban: Voda Idea, Bandhan Bank, SAIL, GNFC, Metropolis, PEL, Balrampur Chini, Hind Copper, NALCO, ZEEL

Out Of Ban: Nil

Results Review:

Infosys Futures

बेहद कमजोर नतीजे

पिछले कुछ हफ्तों में शेयर करीब 12 फीसदी टूटा

3-5% और गिरने पर निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका

Support Levels 1355 & 1375, Higher levels 1445

Bajaj Auto

सभी पैरामीटर पर नतीजे बेहतर

हैप-अप से खुले तो प्रॉफिट बुक करें

Support Levels 8800 & 8920, Higher levels 9175 & 9235