मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की बेहतरीन स्ट्रैटेजी, कहा - डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से अच्छे संकेत
मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार आज पॉजिटिव खुल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों ही पॉजिटिव हैं. इसके तहत निफ्टी 18450, बैंक निफ्टी 43000 के नीचे बंद हो तो पोजीशन कम करने की सलाह है.
मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार आज पॉजिटिव खुल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों ही पॉजिटिव हैं. इसके तहत निफ्टी 18450, बैंक निफ्टी 43000 के नीचे बंद हो तो पोजीशन कम करने की सलाह है. उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. मार्केट गुरु ने निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तरों का एनलिसिस किया है.
आज की स्ट्रैटेजी
- डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से अच्छे संकेत
- फेड की बैठक के बाद अमेरिकी बाजार मजबूती के ट्रेंड में
- बैंक निफ्टी करेक्शन के बाद काफी हल्का और मजबूत सपोर्ट के नजदीक
- निफ्टी 18450, बैंक निफ्टी 43000 के नीचे बंद हो तो पोजीशन कम करें
आज के लिए अहम संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: पॉजिटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Nifty support zone 18600-18660, below that 18535-18565 strong buy zone
Nifty higher zone 18725-18775, Above that 18800-18875 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty Support zone 43275-43400, Below that 43000-43200 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 43675-43800, Above that 43850-43975 Strong Sell zone
FII Long: 52% Vs 54%
Nifty PCR (All Contracts) = 1.13 vs 1.23
Bank Nifty PCR (All Contracts) = 0.66 vs 0.73, Near oversold level
INDIA VIX, , 11.08, , -0.08, , -0.74%
16th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 16, 2023
#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/HsIPfnfRX6
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18550
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18825
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44000
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty
SL 18550 Tgt 18725, 18750, 18770, 18790, 18815, 18875
Sell Nifty in 18750-18825 range, Strict SL 18900, Tgt 18725, 18690, 18660, 18635, 18600
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 43200-43400 range:
SL 43000 Tgt 43500, 43675, 43750, 43800, 43875
Agressive Traders Buy Bank Nifty
SL 43200, Tgt 43675, 43750, 43800, 43875, 43925, 43975
Agressive Traders Sell Bank Nifty in 43850-44000 range:
SL 44200, Tgt 43750, 43675, 43525, 43450, 43400, 43325, 43275, 43200
F&O BAN
New in BAN
Tata Chemical
L&T Finance Holdings
Already in Ban
BHEL
MANNAPURAM
IBULHSGFIN
INDIACEM
IEX
DELTACORP
ZEEL
Out 0f Ban
None
Stock of the day
Buy Ashok Leyland Futures
SL 155, Tgt 162, 164
मैनेजमेंट ने मजबूत आउटलुक दिया
कमर्शियल व्हीकल में मार्केट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य
मार्जिन में सुधार संभव
CLSA Tgt 187
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:48 AM IST