Anil Singhvi Strategy: बीते हफ्ते शेयर बाजार में काफी कंसोलिडेशन देखने को मिला. ऐसे में अब ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स की नज़र इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल पर है. शेयर बाजार में इस हफ्ते भी करेक्शन देखने को मिलेगा या तेज़ी देखने को मिलेगी. इस हफ्ते शेयर बाजार (Share Market) में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स (Traders & Investors) को क्या करना चाहिए, किन लेवल पर नजर रखनी चाहिए, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि पिछले हफ्ते एक चीज़ बहुत अच्छी हुई और वो ये कि जो करेक्शन आना था वो आ गया. अनिल सिंघवी ने कहा कि मंदी को लेकर एक आम राय बन चुकी है. 

करेक्शन की संभावना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि इस हफ्ते बाजार में हल्का बहुत करेक्शन देखने को मिल सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस हफ्ते बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिले, इसकी संभावनाएं कम देखने को मिल रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि FIIs की बिकवाली एक आद दिन देखने को मिल सकती है लेकिन फिर खरीदारी भी देखी जाती है. 

अनिल सिंघवी ने कहा कि लोगों को लग रहा था कि बैंक कंपनियों के नतीजे कमजोर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि जरूरत से ज्यादा तेज़ी और मंदी के बारे में सोचना गलत होगा. उन्होंने आगे कहा कि एक हफ्ते और करेक्शन देखने को मिल सकता है. 

Buy On Dips की सलाह

अनिल सिंघवी ने कहा कि इस हफ्ते बाजार को लेकर पॉजिटिव नजरिया है और निवेशक या ट्रेडर Buy On Dips की सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि 2-3 ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में करेक्शन देखने को मिलता है तो जरूरी नहीं है कि इस अब मार्केट टॉप बन गया है और करेक्शन आएगा ही आएगा. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा ट्रेडर्स सोच सकते हैं लेकिन इन्वेस्टर्स को सोचने की जरूरत नहीं है. 

Investors को अनिल सिंघवी की राय

अनिल सिंघवी ने कहा कि अभी इन्वेस्टर्स को ये सोच नहीं रखनी है कि बाजार में करेक्शन है जो अपने पोर्टफोलियो को खाली कर दें. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को राय दी कि एग्जिट प्लान तैयार करें और हड़बड़ी में ना निकलें. उन्होंने आगे कहा कि बने रहिए, डटे रहिए. हालांकि ट्रेडर्स अलग स्ट्रैटेजी अपना सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ट्रेडर्स नतीजों पर ट्रेड करते हैं और इन्वेस्टर्स की स्ट्रैटेज़ी अलग होती है. बाजार में तेज़ी का ट्रेंड है और निवेशक HOLD करके रख सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें