Anil Singhvi Strategy: ग्लोबल मार्केट न्यूट्रल, जानिए निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: ग्लोबल मार्केट न्यूट्रल है. डोमेस्टिक और फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स पॉजिटिव बने हुए हैं. बाजार का ओवरऑल ट्रेंड और सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है.
Anil Singhvi Strategy: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. अमेरिकी बाजार कमजोर शुरुआत के बाद संभल कर फ्लैट बंद हुआ. डाओ जोन्स 300 अंक सुधरकर सपाट तो नैस्डैक 150 अंकों की रिकवरी के बाद करीब 40 अंक नीचे बंद हुआ. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत न्यूट्रल है, फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुख पॉजिटिव है, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स भी पॉजिटिव हैं, फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल है. बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. कमाई को लेकर निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए, आइए इसे जानते हैं.
बाजार का ओवरऑल सेंटिमेंट
ग्लोबल- न्यूट्रल
FII- पॉजिटिव
DII- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल
सेंटिमेंट- पॉजिटिव
ट्रेंड- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट
IB Housing, Balrampur Chini, Delta Corp, BHEL, Sun TV, GNFC पहले से बैन की लिस्ट में.
न्यू बैन लिस्ट में किसी को शामिल नहीं किया गया है.
बैन से किसी को बाहर नहीं निकाला गया है.
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18250.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42000.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18450.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42650.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी खरीदें, स्टॉपलॉस 18250 टारगेट 18400, 18425, 18450, 18475, 18525, 18575
अग्रेसिव ट्रेडर्स के लिए निफ्टी 18450-18525 के दायरे में बेचें.
स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस 18625 टारगेट 18425, 18400, 18350, 18325, 18275, 18250.
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी 42150-42300 के दायरे में खरीदें.
स्टॉपलॉस 42000 टारगेट 42375, 42450, 42525, 42600.
अग्रेसिव ट्रेडर्स के लिए बैंक निफ्टी खरीदें.
स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस 42300 टारगेट 42525, 42600, 42675, 42750, 42825, 42900.
अग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 42600-42650 के दायरे में बेचें.
स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस 42725 टारगेट 42525, 42450, 42375, 42300, 42150.
Zee Business लाइव टीवी