Anil Singhvi Strategy: फेडरल रिजर्व मिनट्स के मुताबिक अभी भी महंगाई पर फोकस है और आने वाले समय में इंटरेस्ट रेट में और बढ़ोतरी की जाएगी. अमेरिकी बाजार में दो दिनों के बाद तेजी आई. डाओ जोन्स 133 अंक मजबूत हुआ. कच्चे तेल में 5 फीसदी की भारी गिरावट आई और यह 78 डॉलर पर पहुंच गया. दिसंबर तिमाही को लेकर बजाज फाइनेंस, RBL Bank और मैरिको ने अपडेट्स दिए हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानते हैं कि आज निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट कहां है. निवेशकों को कमाई के लिए क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए.

बाजार का ओवरऑल हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल- पॉजिटिव

FII: निगेटिव

DII: पॉजिटिव

फ्यूचर एंड ऑप्शन- पॉजिटिव

सेंटिमेंट- निगेटिव

ट्रेंड- पॉजिटिव

Bajaj Finance,  RBL Bank का बिजनेस अपडेट्स

चर्चा वाले शेयरों की बात करें तो DFM Foods में डीलिस्टिंग के लिए काउंटर ऑफर बंद हो रहा है. बिजनेस अपडेट्स की बात करें तो Bajaj Finance ने दिसंबर तिमाही को लेकर अपेडट्स दिया है. AUM में 27 फीसदी की तेजी है, जबकि डिपॉजिट बुक्स में 41 फीसदी का उछाल है. RBL Bank के एडवांस में 14 फीसदी की बढ़ोतरी है. डिपॉजिट्स में 11 फीसदी की बढ़ोतरी है.CASA रेशियो 34.4 फीसदी से बढ़कर 36.6 फीसदी पर पहुंच गया है.

No Stocks in F&O Ban

निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट

Nifty support zone 17925-18000, Below that 17775-17825 Strong Buy zone

Nifty higher zone 18100-18150, Above that 18175-18250 Strong Sell zone

Bank Nifty support zone 42500-42625, Below that 42225-42400 Strong Buy zone

Bank Nifty higher zone 43150-43300, Above that 43375-43475 Strong Sell zone

Nifty support levels 18025, 17975, 17925, 17850, 17825, 17775

Nifty higher levels 18075, 18100, 18125, 18150, 18200, 18225, 18250

Bank Nifty support levels 42825, 42700, 42625, 42500, 42400, 42300, 42225

Bank Nifty higher levels 43025, 43150, 43200, 43250, 43300, 43375, 43425, 43475

मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए

Nifty Intraday SL 17950 n Closing SL 17800

Bank Nifty Intraday n Closing SL 42800

मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए

Nifty Intraday n Closing SL 18300

Bank Nifty Intraday n Closing SL 43500

नई पोजिशन के लिए

Buy Nifty in 17775-17825 range:

SL 17700 Tgt 17925, 17975, 18000, 18025, 18050

Aggressive Traders Buy Nifty:

Strict SL 17950 Tgt 18075, 18100, 18125, 18150, 18200, 18225, 18250

Sell Nifty in 18125-18225 range:

SL 18300 Tgt 18075, 18050, 18025, 17975, 17925, 17825

नई पोजिशन के लिए

Buy BankNifty in 42500-42625 range:

SL 42200 Tgt 42700, 42825, 42950, 43025, 43150

Aggressive Traders Buy BankNifty:

Strict SL 42800 Tgt 43025, 43150, 43200, 43250, 43300, 43375, 43425

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 43200-43375 range:

Strict SL 43600 Tgt 43025, 42950, 42850, 42700, 42625, 42500

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें