Anil Singhvi's Strategy: ग्लोबल मार्केट न्यूट्रल, Nifty-Bank Nifty में यहां मिलेगा कमाई का मौका
Anil Singhvi's Strategy: FIIs पॉजिटिव हैं जबकि DIIs निगेटिव हैं. सेंटीमेंट्स न्यूट्रल है. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है.
Anil Singhvi's Strategy: ग्लोबल मार्केट से आज न्यूट्रल हैं. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) पॉजिटिव हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) निगेटिव हैं. सेंटीमेंट्स न्यूट्रल है. हालांकि ट्रेंड भी पॉजिटिव है. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है. उनका कहना है कि ट्रेंड पॉजिटिव है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइए जानते हैं 21 अक्टूबर 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी की कमाई का मंत्र.
कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?
ग्लोबल: न्यूट्रल
FII: पॉजिटिव
DII: निगेटिव
F&O: न्यूट्रल
सेंटीमेंट: न्यूट्रल
ट्रेंड: पॉजिटिव
अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 21 अक्टूबर 2022 के लिए स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए 17475-17525 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 17325-17425 खरीदारी का मजबूत जोन
निफ्टी के लिए 17600-17650 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 17725-17775 प्रॉफिट बुकिंग का जोन
बैंक निफ्टी के लिए 39850-39950 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 39500-39625 खरीदारी का मजबूत जोन
बैंक निफ्टी के लिए 40325-40425 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 40500-40650 मुनाफावसूली का जोन
निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 17525, 17475, 17425, 17375, 17350, 17325
निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 17600, 17625, 17650, 17725, 17775, 17800
बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 39975, 39925, 39850, 39700, 39625, 39525
बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 40200, 40325, 40375, 40425, 40500, 40625
FIIs Index Long at 27% Vs 30%
PCR at 1.29 Vs 1.13
BankNifty PCR at 0.86 Vs 1.06
India VIX down by 1.5% at 17.23
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17400
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 39800
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17650
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 40650
नई पोजीशन-
निफ्टी 17425-17475 की रेंज में खरीदें-
SL 17325 Tgt 17525, 17575, 17600, 17625, 17650, 17725
एग्रेसिव ट्रेडर्स निफ्टी 17650-17725 की रेंज में बेचें-
Strict SL 17800 Tgt 17600, 17575, 17525, 17475, 17425
नई पोजीशन-
बैंक निफ्टी 39500-39625 की रेंज में खरीदें
SL 39300 Tgt 39700, 39800, 39850, 39925, 39975, 40075
एग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 39850-39975 की रेंज में खरीदे-
Strict SL 39800 Tgt 40075, 40150, 40200, 40350, 40425, 40625
बैंक निफ्टी 40375-40625 की रेंज में बेचें-
SL 40700 Tgt 40325, 40200, 40150, 40075, 39975, 39925, 39850
F&O Ban Update:
Already In Ban: BHEL, Zee Entertainment, India Cement, Delta Corp, Indiabulls housing finance
New In Ban: Nil
Out Of Ban: Nil