क्या पोर्टफोलियो रिव्यू करने का समय आ गया? Anil Singhvi ने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म वाले निवेशकों को दी ये सलाह
Anil Singhvi Advice on Portfolio: मंगलवार से स्मॉलकैप और मिडकैप (Smallcap & Midcap) सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन दिग्गज शेयरों ने बीता हफ्ता बाजार को संभाला तो निवेशकों को हल्की सी राहत महसूस हुई.
पोर्टफोलियो को रिव्यू करने का आ गया समय?
पोर्टफोलियो को रिव्यू करने का आ गया समय?
Anil Singhvi Advice on Portfolio: शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए क्या पोर्टफोलियो को रिव्यू करने का समय आ गया है? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का ऐसा कहना है कि पोर्टफोलियो को रिव्यू क्यों करना चाहिए? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बीते मंगलवार से स्मॉलकैप और मिडकैप (Smallcap & Midcap) सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन दिग्गज शेयरों ने बीता हफ्ता बाजार को संभाला तो निवेशकों को हल्की सी राहत महसूस हुई. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये हफ्ता थोड़ा मुश्किल भरा निकल रहा है क्योंकि ग्लोबल बाजारों से सपोर्ट नहीं है और FIIs की बिकवाली का भी थोड़ा सा प्रेशर है.
बाजार आगे कहां रुकेंगे?
अनिल सिंघवी ने बताया कि बैंक और बैंक निफ्टी ने लगभग लाइफ टाइम हाई बनाया. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस लाइफ टाइम हाई के बाद अब बाजार में हल्का सा करेक्शन देखने को मिल सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि पिछले कुछ सेशन से विदेशी निवेशकों की बिकवाली नहीं रुकी है लेकिन घरेलू निवेशकों की खरीदारी भी ज्यादा नहीं हो रही है.
#EditorsTake #AnilSinghvi ने क्यों कहा- पोर्टफोलियो Review करो?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 21, 2023
FIIs डाटा में क्या बदला, Selling का कितना दबाव?
📢⚡️Short Term और Long Term दोनों ही Investors जरूर देखें ये वीडियो 👇
🔸Follow Zee Business Whatsapp - https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/EAoqs3WnNP
अनिल सिंघवी ने आगे बताया कि मिडकैप और स्मॉलकैप फंड में विदेशी निवेशकों की बिकवाली ज्यादा नहीं है लेकिन घरेलू निवेशकों की भी खरीदारी ज्यादा नहीं है. अनिल सिंघवी ने कहा कि मूमेंटम बाइंग और करेक्शन Buying की वजह से मार्केट में ये एक्शन देखने को मिला है.
2 तरह के स्टॉक्स में आएगी खरीदारी!
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि 2 तरह के स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिल सकती है. एक तो वो स्टॉक्स, जिनके वैल्युएशन्स बहुत ज्यादा महंगे नहीं हैं और दूसरे स्टॉक्स जहां स्टोरी और अर्निंग्स काफी ज्यादा हैं. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सलाह दी कि इस समय में पोर्टफोलियो को रिव्यू किया जा सकता है.
पोर्टफोलियो को रिव्यू करें
अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक और ट्रेडर्स अपने पोर्टफोलियो को रिव्यू कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर निवेशकों को लगता है कि वो 1, 2 या 5 साल के लिए स्टॉक को लेकर बैठे हैं, तो भी वो इसे रिव्यू कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि ज्यादा मुनाफा हो रहा है, वहां प्रॉफिट बुक कर सकते हैं या फिर लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो में बने रह सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:00 AM IST