शेयर बाजार में आएगी मुनाफावसूली? अनिल सिंघवी ने कहा- Nifty, Bank Nifty में दोनों तरफ मिलेंगे ट्रेडिंग के मौके; जानें स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: FIIs की दमदार खरीदारी के बीच रिकॉर्ड तेजी का माहौल है. हालांकि, प्रॉफिटबुकिंग भी देखी जा सकती है. शुक्रवार को बाजार मुनाफावसूली के चलते कमजोरी दिखा रहे थे. लेकिन बाजार में तेजी की धारणा है.
Anil Singhvi Strategy: भारतीय शेयर बाजारों में FIIs की दमदार खरीदारी के बीच रिकॉर्ड तेजी का माहौल है. हालांकि, प्रॉफिटबुकिंग भी देखी जा सकती है. शुक्रवार को बाजार मुनाफावसूली के चलते कमजोरी दिखा रहे थे. लेकिन बाजार में तेजी की धारणा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. वैसे निफ्टी, बैंक निफ्टी पर दोनों तरफ से ट्रेडिंग के मौके मिलेंगे. साथ ही उन्होंने भारत की ICC T20 World Cup में जीत का मार्केट कनेक्शन भी बताया है. आज की मार्केट स्ट्रैटेजी की डीटेल्स आप नीचे देख सकते हैं. साथ ही आप नीचे निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज के लेवल्स भी देख सकते हैं.
क्यों हम हैं असली World Champion?
- भारत ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को अच्छे से हराया
- वहीं साउथ अफ्रीका बांग्लादेश, नेपाल और अमेरिका जैसी कमजोर टीमों से बड़ी मुश्किल से जीता
- भारत के पास दुनिया का बेस्ट कप्तान रोहित शर्मा
- दुनिया में कोई भी दूसरा गेंदबाज बुमराह के आसपास भी नहीं
- रोहित, विराट, पंत और सूर्या की मजबूत बल्लेबाजी
- मिडिल ऑर्डर में हार्दिक, अक्षर और जडेजा मजबूत ऑल-राउंडर
- राहुल द्रविड़ जैसा दमदार कोच
क्रिकेट का मार्केट कनेक्शन
- एकजुट टीम का दमदार प्रदर्शन- पोर्टफोलियो में मजबूत फंडामेंटल शेयर होना बहुत जरूरी
- रोहित की कप्तानी का कमाल- अच्छे फंड मैनेजर की तरह सही समय पर सही शेयर चुनना
- बड़े मैच में विराट की बड़ी पारी- रोज चले ना चले लेकिन लाइफ हाई बनाने में Reliance जैसे दिग्गजों का योगदान
- 30 बॉल में 30 रन, हार निश्चित- बुल रन की बड़ी गिरावट में भी तेजी का भरोसा रखना जरूरी
- सूर्या का अद्भुत कैच- कमजोर और volatile मार्केट में Alert रहना जरूरी
- बुमराह की कड़क Bowling- Discipline और Consistency से होती है अच्छी कमाई
- कोच राहुल द्रविड़ जैसी मजबूत दीवार- बाजार में दिग्गजों के अनुभव से सीखें
EDITOR’s TAKE:
- शुक्रवार को कमजोर बाजार के बावजूद FIIs की दमदार खरीदारी
- FIIs की स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स में ₹7000 Cr की खरीदारी
- घरेलू फंड्स ने कैश मार्केट में की ₹6650 Cr की बड़ी खरीदारी
- निफ्टी, बैंक निफ्टी में दोनों तरफ मिलेंगे ट्रेडिंग के मौके
- सही सपोर्ट लेवल पर करें खरीदारी
- ऊपरी स्तरों पर करते रहें मुनाफावसूली
- एक्शन दिग्गजों से मिड-स्मॉलकैप शेयरों में शिफ्ट हुआ
- कैश मार्केट के शेयरों में खरीदारी के अच्छे संकेत
- कंसोलिडेशन के बाद नए हाई बनने तक मिड-स्मॉलकैप शेयरों पर करें फोकस
- निफ्टी के लिए 23800-23900 बेहद मजबूत सपोर्ट
- बैंक निफ्टी के लिए 51650-51850 बेहद मजबूत सपोर्ट
- सावधानी की एक ही बात, FIIs की पोजीशन 83% पर बेहद ज्यादा
- लाइफ हाई लेवल के आसपास आएगी मुनाफावसूली
आज के लिए अहम संकेत
Global: Neutral
FII: Positive
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 23865-23975 support zone, Below that 23725-23800 strong Buy zone
Nifty 24075-24175 higher zone, Above 24225 in Blue Sky zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 51850-52000 support zone, Below that 51650-51775 strong Buy zone
Bank Nifty 52600-52750 higher zone, Above that 52800-52975 strong Sell zone
FIIs Long position at 83% Vs 82%
Nifty PCR at 1.17 Vs 1.49
Bank Nifty PCR at 0.71 Vs 0.97
INDIA VIX down by 2.5% at 13.80
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday SL 23800 n Closing SL 23850
Bank Nifty Intraday SL 51950 n Closing SL 52300
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday SL 24225 n Closing SL 24050
Bank Nifty Intraday SL 53050 n Closing SL 52900
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 23800-23900:
SL 23650 Tgt 23975, 24000, 24050, 24085, 24175
Aggressive Traders Sell Nifty in 24075-24175 range:
Strict SL 24225 Tgt 24025, 24000, 23900, 23870, 23800
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 51700-51925:
SL 51600 Tgt 52000, 52225, 52350, 52475, 52600, 52725
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 52600-52800 range:
Strict SL 53000 Tgt 52375, 52250, 52025, 51925, 51850, 51775
F&O Ban Update:
New In Ban: India Cements, Indus Towers
Out Of Ban: Nil
Already In Ban: Nil