बाजार में बजट के बाद कहां होगी कमाई? ट्रेडर्स और निवेशक अनिल सिंघवी के साथ बना लें मार्केट स्ट्रैटेजी
अनिल सिंघवी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए बाजार में व्यू नहीं बदला है, पैसा बनेगा, लेकिन हो सकता है कि धीरे बने. उन्होंने कहा कि FIIs की बिकवाली आई तो ही बाजार में रिस्क होगा.
घरेलू शेयर बाजारों में बजट के बाद कई पॉजिटिव तो कई निगेटिव खबरें दिखाई दे रही हैं. बाजार के लिए बजट बहुत उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. हालांकि, बाजार ने स्ट्रेस टेस्ट पार कर लिया. गिरावट आई, लेकिन रिकवरी उससे भी ज्यादा तेजी से आई, ऐसे में देखना होगा कि बाजार में अब कहां से मौके बनते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए बाजार में व्यू नहीं बदला है, पैसा बनेगा, लेकिन हो सकता है कि धीरे बने. उन्होंने कहा कि FIIs की बिकवाली आई तो ही बाजार में रिस्क होगा. उन्होंने आज के बाजार के लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अहम लेवल्स भी दिए हैं.
बजट में क्या है पॉजिटिव?
- वित्तीय घाटा 5% से नीचे
- युवाओं का रोजगार बढ़ाने पर फोकस
- छोटे करदाताओं को राहत से कंज्म्पशन बढ़ेगा
बजट में क्या है निगेटिव?
- कैपिटल गेन टैक्स और STT बढ़ना निगेटिव
- गोल्ड और प्रॉपर्टी में अब टैक्स बेनिफिट ज्यादा
- गोल्ड खरीदना हुआ ज्यादा आकर्षक
- 5 साल के रोडमैप और विकसित भारत का ज्यादा जिक्र नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजट और बाजार:
- चुनाव के नतीजे और बजट दोनों ही उम्मीद के मुताबिक नहीं
- बाजार ने दो स्ट्रेस टेस्ट Full Marks से पास किए
- बाजार की गिरावट कम हुई और कम समय के लिए भी
- गिरावट से ज्यादा तेज है रिकवरी
- पैसे में है बड़ी ताकत बाजार ने देख लिया
- ज्यादातर लोग और फंड हैं Under Invested, भारी-भरकम कैश लेकर बैठे हैं
- इवेंट के बाद गिरावट में सभी को लगाना है पैसा
- ऐसे में बड़ी गिरावट आए तो कैसे?
- जब तक रिटेल के फ्लो मजबूत हैं, तब तक ज्यादा घटेगा नहीं
बजट के बाद बाजार पर View:
- Long Term View में कोई बदलाव नहीं
- पैसा बनेगा लेकिन थोड़ा कम भी और धीमे भी
- इंडेक्स मैनेजमेंट होता रहेगा, कुछ सेक्टर्स मजबूत होंगे कुछ में आएगी प्रॉफिट बुकिंग
- इंडेक्स को FMCG, IT, फार्मा देंगे सपोर्ट
- मेटल और बैंक रहेंगे ढीले
- PSU में महंगे शेयर घटेंगे, ऑयल & गैस जैसे सस्ते शेयरों में रहेगी खरीदारी
- निफ्टी 24000-25000 की रेंज में करेगा Time Pass
- निफ्टी में 24000-24200 रहेगा मजबूत सपोर्ट, 24800-25000 में आएगी प्रॉफिट बुकिंग
- बैंक निफ्टी ICICI और Axis के नतीजे आने तक न्यूट्रल से निगेटिव
- FIIs इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन अभी भी ज्यादा 74% पर
- FIIs की बिकवाली आई तो ही बाजार में रिस्क
- बड़ी ब्लॉक डील्स और IPOs ज्यादा आए तो लिक्विडिटी होगी कम
आज के लिए अहम संकेत
Global: Negative
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Neutral
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 24250-24365 support zone, Below that 24075-24200 strong Buy zone
Nifty 24575-24650 higher zone, Above that 24800-24850 strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 51350-51500 support zone, Below that 51000-51150 strong Support zone
Bank Nifty 51950-52175 higher zone, Above that 52275-52425 strong Sell zone
FIIs Long position at 74% Vs 79%
Nifty PCR at 0.87 Vs 1.02
Bank Nifty PCR at 0.56 Vs 0.72
INDIA VIX down by 17.5% at 12.75
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24300
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51300
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24600
Bank Nifty Intraday SL 52050 n Closing SL 52300
नई पोजीशन: निफ्टी
Aggressive Traders Buy Nifty in 24250-24365 range:
Strict SL 24150 Tgt 24400, 24425, 24475, 24500, 24525, 24575
Aggressive Traders Sell Nifty:
Strict SL 24600 Tgt 24435, 24400, 24350, 24325, 24300, 24250, 24200, 24150
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Aggressive Traders Sell Bank Nifty:
Strict SL 52050 Tgt 51500, 51400, 51350, 51275, 51150, 51000
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 51000-51150 range:
Strict SL 50900 Tgt 51275, 51350, 51400, 51500, 51750, 51850, 51950
3 Stocks in F&O Ban:
4 Out Of Ban: Bandhan Bank, Chambal Fertiliser, HAL, Piramal Ent
3 Already In Ban: GNFC, India Cements, SAIL
New In Ban: Nil
08:52 AM IST