घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (26 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. ये हफ्ता अभी तक रिकॉर्ड हाई वाला रहा है, हालांकि, कल अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली के बाद यहां भी आज मंथली एक्सपायरी पर हल्की प्रॉफिटबुकिंग आ सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी ने कल दमदार क्लोजिंग दी है. बैंक निफ्टी की भी अक्टूबर सीरीज हो रही है, जो आमतौर पर अच्छी रहती है. निफ्टी के लिए 26,050 के ऊपर टिकता है तो शॉर्ट कवरिंग आ सकती है. ट्रेडर्स को आज के ट्रेडिंग सेशन में क्या करना है, जान लीजिए आज की मार्केट स्ट्रैटेजी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां होगी निफ्टी की मंथली एक्सपायरी?

- कल निफ्टी ने दी दमदार क्लोजिंग

- 54000 के ऊपर बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी भी रही अच्छी

- निफ्टी में 26000 कॉल ऑप्शन पर 90 लाख का ओपन इंटरेस्ट

- 26050 के ऊपर टिकने पर आएगी शॉर्ट कवरिंग

- 26000 के ऊपर एक्सपायरी रहेगी मजबूत

- 25925 के नीचे एक्सपायरी की संभावना बेहद कम

कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की अक्टूबर सीरीज?

- सितंबर सीरीज शानदार, 2957 प्वॉइंट की रही तेजी

- आमतौर पर अक्टूबर सीरीज बैंक निफ्टी के लिए बेहतर

- पिछले 10 में से 6 सीरीज रही पॉजिटिव

- जब भी तेजी होती है तो आते हैं बड़े Move

- 2023 को छोड़कर अक्टूबर सीरीज में कभी नहीं हुई ज्यादा कमजोरी

- इस सीरीज बैंक निफ्टी 56000 के ऊपर जाने के पूरे आसार

EDITOR’s TAKE:

- बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत

- 2 दिनों से FIIs ने खरीदारी से हाथ रोका

- इससे ऊपरी स्तरों पर आ सकती है हल्की मुनाफावसूली

- घरेलू फंड्स की खरीदारी से मिलेगा निचले स्तरों पर मजबूत सपोर्ट

- कल निफ्टी, बैंक निफ्टी की अच्छी क्लोजिंग से बाजार टेक्निकली बेहद मजबूत

- ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें

- पहले सपोर्ट लेवल पर खरीदें

- मेटल, PSU और IT शेयरों में गिरावट पर खरीदारी करें

- चुनिंदा मिड-स्मॉलकैप शेयरों में करें खरीदारी

आज के लिए अहम संकेत

Global: Neutral

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम संकेत

Nifty 25875-25950 support zone, Below that 25775-25850 strong Buy zone

Above 26050 Nifty in Blue Sky zone, Next target near 26200-26250

बैंक निफ्टी के लिए अहम संकेत

Bank Nifty 53900-53975 support zone, Below that 53725-53800 strong Support zone

Bank Nifty 54200-54250 higher zone, Above 54300 Bank Nifty in Blue Sky zone, Next targets are 54500 & 55000

FIIs Long position at 75% Vs 72%

Nifty PCR at 1.33 Vs 1.31

Bank Nifty PCR at 0.94 Vs 1.13

INDIA VIX down by 5% at 12.74

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 25775

Bank Nifty Intraday n Closing SL 53700

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 26050

Bank Nifty Intraday n Closing SL 54300

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 25850-25950:

SL 25775 Tgt 26000, 26025, Above 26050 Hold your long position and keep trailing Stoploss

No signal to short Nifty as of now

Aggressive Traders Sell Nifty if it breaks 25825 with Strict Stoploss of 26000

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Best range to Buy Bank Nifty is 53750-53900:

SL 53650 Tgt 53975, 54100, 54150, 54200, 54250, Above 54300 Hold your long position and keep trailing Stoploss

No signal to short Bank Nifty as of now

Aggressive Traders Sell Bank Nifty if it breaks 53700 with Strict Stoploss of 54000

5 Stocks in F&O Ban:

Already In Ban: IEX, Hind Copper, Voda Idea, Granules, AB Fashion

New In Ban: Nil

Out Of Ban: Nil