बैंक जाकर 2000 के नोट बदलने का झंझट खत्म, Amazon ने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सर्विस, घर बैठे बदल जाएंगे नोट
अगर आप बैंक जाकर 2000 रुपए के नोट के बदलने के झंझट से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. अमेजन पे ने अपने ग्राहकों से 2000 रुपए के नोट घर बैठे इकट्ठे करने के लिए एक नई सर्विस शुरू की है.
ANI Image
ANI Image
पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2,000 रुपए के नोट के सर्कुलेशन को वापस लेने का फैसला किया और लोगों से इन नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में जमा करने के लिए कहा है. अगर आप इन नोटों को बदलने के लिए बैंक जाने के झंझट से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अमेजन ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए खास सर्विस शुरू की है. इस सर्विस के जरिए अमेजन आपको घर बैठे ही नोट बदलने का का मौका दे रहा है.
अमेजन ने शुरू की कैश लोड सर्विस
इस बारे में बुधवार को अमेजन की तरफ से घोषणा की गई है कि अमेजन पे के लिए कैश लोड एट डोरस्टेप सर्विस की शुरुआत की गई है, जिसके जरिए अमेजन के ग्राहक घर बैठे ही 2000 रुपए के नोट को बदल सकते हैं. इसके लिए अमेजन के ग्राहक डिलीवरी एजेंट को 2000 रुपए के अतिरिक्त नोट देंगे और इसके बाद आपके बदले हुए नोट का बैलेंस अमेजन पे बैलेंस में आ जाएगा.
डिलीवरी एजेंट को 50,000 रुपए तक दे सकते हैं
अमेजन ने कहा कि उसके ग्राहक नकद के जरिए पेमेंट के लिए दिए गए ऑर्डर के लिए डिलीवरी एजेंट को 50,000 रुपए तक दे सकते हैं. ये बैलेंस जब आपके अमेजन पे में आ जाए, तब आप इसे ऐप पर शॉपिंग करने, स्टोर पर स्कैन करके पेमेंट करने में इस्तेमाल कर सकते हैं या सीधे बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा इस सर्विस का फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अमेजन की इस सर्विस का फायदा लेने के लिए आपको पहले ऐप के जरिए कोई सामान ऑर्डर करना होगा और पेमेंट में कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन देना होगा. जब सामान देने के लिए डिलीवरी पर्सन आपके घर पर आए, तो आप उसे 2000 के अतिरिक्त नोटों को अमेजन पे में डिपॉजिट करने के लिए दे सकते हैं. कैश देने के थोड़ी देर में आपके अमेजन पे में बैलेंस दिखने लगेगा. ध्यान रहे कि आप जो भी सामान खरीद रहे हैं, डिलीवरी पर्सन उस सामान की रकम को काटकर शेष रकम को आपके अमेजन पे बैलेंस में ट्रांसफर करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:33 AM IST