NSE ने Dabba Trading को लेकर जारी की चेतावनी, निवेशकों को दी ये सलाह
Dabba Trading: बता दें कि डब्बा ट्रेडिंग, शेयरों में कारोबार का एक अवैध रूप है. ऐसी योजनाओं के संचालक लोगों को बिना डीमैट खातों (Demat Account) और केवाईसी (KYC) के शेयर बाजार से बाहर इक्विटी में कारोबार करने की मंजूरी देते हैं.
Dabba Trading: देश के सबसे बड़े एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को शेयर बाजार में गारंटीड यील्ड के साथ अवैध ‘डब्बा ट्रेडिंग’ (Dabba Trading) चलाने वाले दो लोगों के खिलाफ आगाह किया है. बता दें कि डब्बा ट्रेडिंग, शेयरों में कारोबार का एक अवैध रूप है. ऐसी योजनाओं के संचालक लोगों को बिना डीमैट खातों (Demat Account) और केवाईसी (KYC) के शेयर बाजार से बाहर इक्विटी में कारोबार करने की मंजूरी देते हैं.
एक बयान के मुताबिक एनएसई (NSE) ने पाया कि नितिन शांतिलाल नागडा और नरेंद्र वी सुमारिया गारंटीड प्रतिफल के साथ डब्बा या अवैध ट्रेड प्लेटफॉर्म का संचालन कर रहे हैं. इसके बाद निवेशकों को आगाह करने के लिए बयान जारी किया गया. बयान के मुताबिक ये व्यक्ति एक ट्रेडिंग मेंबर (TM) के साथ अधिकृत व्यक्ति (AP) के रूप में रजिस्टर्ड थे और टीएम ने इनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है.
गारंटीड रिटर्न देने वाली योजनाओं से रहें अलर्ट
निवेशकों को आगाह करते हुए NSE ने कहा कि वे शेयर बाजार में गारंटीड प्रतिफल देने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा पेश की जाने वाली ऐसी किसी भी योजना या उत्पाद की सदस्यता न लें. ऐसी योजनाएं या उत्पाद गैरकानूनी हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में खरीफ फसलों के बीज की होगी होम डिलीवरी, आवदेन करने की अंतिम तारीख 30 मई, पढ़ें पूरी जानकारी
इस तरह की प्रतिबंधित योजनाओं से संबंधित किसी भी तरह के विवादों के लिए, एक्सचेंज के अधिकार क्षेत्र के तहत इन्वेस्टर प्रोटेक्शन का फायदा एक्सचेंज विवाद समाधान मैकनिज्म और एक्सचेंज द्वारा प्रशासित इन्वेस्टर ग्रिवांस रिड्रेसल मैकनिज्म निवेशकों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! धान की खेती का आ गया नया तरीका, प्रति एकड़ ₹4000 का सपोर्ट देगी सरकार, बुवाई से पहले जान लें पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें