Aditya Birla Sun Life AMC IPO: आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC) के IPO में अब शेयरों का अलॉटमेंट होने जा रहा है. 6 अक्टूबर को सफल निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे और 8 अक्टूबर तक उनके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे. इस  IPO को निवेशकों का बेहतर रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल करीब 5.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशक, इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स, सभी ने इसमें इंटरेस्ट दिखाया है. यह IPO 11 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होने वाला है. अगर आपपे इसमें पैसे लगाए होंगे तो आपको भी अलॉटमेंट का इंतजार होगा. कुछ आसान स्टेप्स में चेक कर सकते हैं कि इस IPO पर आपका दांव सफल हुआ या नहीं.

IPO को निवेशकों का बेहतर रिस्पांस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aditya Birla Sun Life AMC के IPO को निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला है. यह ओवरआल करीब 5.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए इसमें रिजर्व हिस्सा 3.24 गुना भरा था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 10 गुना से ज्यादा भरा था. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा करीब 4.5 गुना भरा है.

विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.

लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx

उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.

फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम <Aditya Birla Sun Life AMC> डालना होगा.

उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.

उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.

अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

विकल्प 2: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर

KFin Technologies Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.

इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.

लिंक: https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx

ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम <Aditya Birla Sun Life AMC> टाइप करें.

इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें

फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.

मर्चेंट बैंकर्स और रजिस्ट्रार

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, BofA Securities India, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, Axis Capital, HDFC Bank, ICICI Securities, IIFL Securities, JM Financial, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, SBI Capital Markets और  YES Securities (India) Limited इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर्स हैं. KFin Technologies Private Ltd इसके लिए रजिस्ट्रार है.