ABSL AMC IPO: क्या निवेश के लिए सस्ता है 712 रु का शेयर, अनिल सिंघवी से जानें कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव
आदित्य बिरला सन लाइफ AMC का आईपीओ (IPO) निवेश के लिए खुल गया है. यह IPO 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
Aditya Birla Sun Life AMC ने IPO के लिए प्राइस बैंड 695-712 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (image: pixabay)
Aditya Birla Sun Life AMC ने IPO के लिए प्राइस बैंड 695-712 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (image: pixabay)
Aditya Birla Sun Life AMC IPO: आदित्य बिरला सन लाइफ AMC का आईपीओ (IPO) निवेश के लिए खुल गया है. यह IPO 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. Aditya Birla Sun Life AMC ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 695-712 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली देश की चौथी म्यूचुअल फंड कंपनी होगी. फिलहाल इस AMC के IPO में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले इसकी पूरी डिटेल चेक कर लें. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने भी इस पर अपनी राय दी है. Aditya Birla Sun Life AMC एक ज्वॉइंट वेंचर है, जिसमें आदित्य बिरला कैपिटल और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इंवेस्टमेंट की हिस्सेदारी है.
लंबी अवधि के लिए लगाएं पैसे
अनिल सिंघवी का कहना है कि Aditya Birla Sun Life AMC के IPO में सिर्फ उन्हें पैसे लगाने चाहिए, जिनका लक्ष्य लंबी अवधि का है. शॉर्ट टर्म या लिस्टिंग गेन सोचने वालों को इश्यू अवॉएड करना चाहिए. लंबी अवधि में पैसा लगने की सलाह के पीछे वजह है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में ग्रोक की भरपूर संभावनाएं हैं. प्रमोटर्स क्वालिटी बेहतर है और मैनेजमेंट मजबूत है. हालांकि निगेटिव फैक्टर यह है कि IPO का वैल्युएशन बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं है. वहीं पियर कंपनियों के मुकाबले 3 साल में कंपनी की ग्रोथ कम रही है.
IPO के बारे में
Aditya Birla Sun Life AMC का IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) पर होगा. इसमें कंपनी द्वारा 3.88 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. इसमें आदित्य बिड़का कैपिटल की तरफ से ऑफर फॉर सेल के जरिए 28.51 लाख इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. जबकि सन लाइफ AMC की ओर 3.6 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा. इस इश्यू में 1,94,000 इक्विटी शेयर कंपनी आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड के शेयर धारकों के लिए रिजर्व होगा.
कम से कम कितना निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Aditya Birla Sun Life AMC के IPO का लॉट साइज 20 शेयरों का होगा. एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. अपर प्राइस बैंड 712 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14240 रुपये निवेश करने होंगे. इसके बाद बाद 20 के मल्टीपल में निवेश किया जा सकेगा.
AB सन लाइफ AMC #IPO में क्या करें?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 29, 2021
IPO में पैसे लगाएं या नहीं?
क्या हैं पॉजिटिव और निगेटिव?
जरूर देखिए अनिल सिंघवी का ये वीडियो...#EditorsTake #ABSunlifeAMC #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/QQM5Qjxbg4
किसके लिए कितना रिजर्व
Aditya Birla Sun Life AMC के IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी QIP निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा, जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व होगा.
मर्चेंट बैंकर्स और रजिस्ट्रार
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, BofA Securities India, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, Axis Capital, HDFC Bank, ICICI Securities, IIFL Securities, JM Financial, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, SBI Capital Markets और YES Securities (India) Limited इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर्स होंगे. KFin Technologies Private Ltd इसके लिए रजिस्ट्रार होगा.
ABCL की 51% हिस्सेदारी
मौजूदा समय में आदित्य बिरला कैपिटल (ABCL) के पास Aditya Birla Sun Life AMC में करीब 51 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि सन लाइफ के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ के पास दोनों प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 100 फीसदी से घटकर 86.5 फीसदी रह जाएगी. Aditya Birla Sun Life AMC अभी देश का चौथा सबसे बड़ा फंड हाउस है.
10:57 AM IST