Adani के शेयरों ने कितना बिगाड़ा बाजार का मूड, अब ट्रेडिंग करते वक्त किन बातों का रखें ख्याल, अनिल सिंघवी से जानें
Adani Group Shares: अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बाद ट्रेडिंग करते समय ट्रेडर्स को अब किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके लिए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कुछ टिप्स दी हैं.
Adani Group Shares: अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शेयर में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में अदानी ग्रुप (Adani Group) के कई शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. कुछ स्टॉक्स पर तो लोअर सर्किट (Lower Circuit) तक लग गया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद अदानी ग्रुप ने बाजार का कितना मूड बिगाड़ा, ये सवाल तो सभी के मन में होगा. लेकिन ट्रेडिंग करते समय ट्रेडर्स को अब किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके लिए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कुछ टिप्स दी हैं, यहां जानिए कि अब बाजार में ट्रेडिंग (Trading) करते समय क्या सावधानी रखनी चाहिए.
बाजार का सेंटीमेंट कैसे सुधरेगा?
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस पूरे हफ्ते बाजार में कई एक्शन देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में संभलकर ट्रेडिंग करनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी-बैंक निफ्टी (Nifty-Bank Nifty) में अगर रिकवरी आई है, लेकिन किसी निवेशक का मूड ठीक नहीं हुआ है तो ऐसी रिकवरी से क्या फायदा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में गिरावट ने बाजार का मूड बिगाड़ा है. जबतक अदानी ग्रुप के शेयरों में रिकवरी नहीं आती है, तबतक निवशकों का मूड डांवाडोल रहेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि मौजूदा समय में निवेशक ये बातें भूलकर आगे बढ़ जाएं, ये स्थिति तो अभी आने वाली नहीं है.
#EditorsTake📺
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2023
Adani के शेयरों ने कितना बिगाड़ा बाजार का मूड?🚫
बाजार का Sentiment कैसे सुधरेगा❓
Trading करते वक्त क्या सावधानी रखें?
जानिए #Anilsinghvi से...#AdaniEnterprises #AdaniPower #AdaniFPO #ZeeBusiness LIVE - https://t.co/TI8XPQfmJO pic.twitter.com/aOo6Y8Ss7w
ये भी पढ़ें: Adani FPO को कैसा मिलेगा रिस्पॉन्स? बाजार की तेजी के लिए अदानी ग्रुप के शेयर कितने अहम, अनिल सिंघवी से जानें
New Low/New High बन सकते हैं
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगले 2-3 ट्रेडिंग सेशन में आप कुछ New Lows और New Highs भी देख सकते हैं. ऐसे में बाजार की दिशा के बारे में अंदाजा लगाने की बजाय अपने लेवल्स पर फोकस करें. अनिल सिंघवी का मानना है कि जब अदानी ग्रुप के शेयरों की गिरावट थमेगी, तभी बाजार का मूड सुधरेगा.
ये भी पढ़ें: Adani Group के 413 पन्नों के जवाब के बाद हिंडनबर्ग ने किया पलटवार, कहा- राष्ट्रवाद की आड़ में धोखाधड़ी नहीं छिपेगी
एल्गो ट्रेड्स की संख्या बढ़ गई है
अनिल सिंघवी ने बताया कि मौजूदा समय में मशीन ट्रेड्स या एल्गो ट्रेड्स की संख्या बढ़ने लगी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इन ट्रेड्स में सिर्फ भाव पर फोकस होता है. ऐसे में लेवल्स के बेसिस पर ट्रेड हो जाता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में उठापटक रहेगी. इसलिए लेवल पर फोकस रखना जरूरी है.
12:32 PM IST