निवेश के लिए 6 क्वालिटी मिडकैप, अनिल सिंघवी के साथ अभी लगाएं दांव, आगे मिलेगा शानदार रिटर्न
बीते 1 साल में बीएसई मिडकैप इंडेक्स में अच्छी खासी तेजी आई है. बहुत से शेयरों में जोरदार तेजी आ चुकी है. लेकिन इस रैली में भी बहुत से मिडकैप ऐसे हैं, जो मजबूत फंडमेंटल के बाद भी नहीं चल पाए हैं.
आज की लिस्ट में शामिल मिडकैप आकर्षक वैल्युएशन पर हैं और शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में रैली दिखाने को तैयार हैं.
आज की लिस्ट में शामिल मिडकैप आकर्षक वैल्युएशन पर हैं और शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में रैली दिखाने को तैयार हैं.
मिडकैप सेग्मेंट में अगर निवेश के लिए बेहतर विकल्प की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है. इस लिस्ट में कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं, लेकिन वे बाजर की तेजी में ज्यादा नहीं चल पाए हैं. ये अभी आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं और आगे इनमें बेहतर रिटर्न देने की क्षमता दिख रही है. वैसे भी मिडकैप स्टॉक्स रिटेल निवेशकों की हमेशा से पसंद रहे हैं. इसके पीछे वजह है कि इस सेग्मेंट में निवेश के ज्यादा और एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद हैं. इकोनॉमिक रिकवरी और बेहतर मैक्रो कंडीशंस में मिडकैप का प्रदर्शन भी बेहतर रहता है. आज इस लिस्ट में ACRYSIL Ltd, JK Tyre, ITDC, BSE Ltd, RCF और PCBL जैसे शेयर शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एक्सपर्ट मुदित गोयल और एनालिस्ट संदीप जैन ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
संदीप जैन की पसंद
लॉन्ग टर्म: ACRYSIL Ltd
संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म के लिए ACRYSIL Ltd में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 950 रुपये से 970 रुपये का टारगेट रखा है. कंपनी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर और बिल्डिंग मटेरियल में काम करती है. कुछ बड़ी कंपनियों के साथ इनका टाईअप है.
TRENDING NOW
पोजिशनल: JK Tyre
संदीप जैन ने पोजिशनल पिक के रूप में JK Tyre में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 160 रुपये से 170 रुपये का टारगेट रखा है. शेयर हाई लेवल से अच्छा खासा करेक्ट हो चुक है. अब सपोर्ट लेवल मजबूत है. शेयर का वैल्युएशन बेहतर है. टायर बनाने में लीडिंग कंपनियों में शामिल है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए संदीप जैन के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2022
Short Term- ITDC
Positional Term- JK Tyre
Long Term- ACRYSIL Ltd#SPLMidcapStocks | #MidcapStocks | #StocksToBuy @AnilSinghvi_ | @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/4PNGug5h8T
शॉर्ट टर्म: ITDC
संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म के लिए ITDC में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 430 रुपये से 450 रुपये का टारगेट रखा है. शेयर में पिछले दिनों अच्छा खासा करेक्शन आया है. अभी निवेश के लिए वैल्युएशन शानदार है. टूरिज्म सेक्टर में ग्रोथ का फायदा इसे मिलेगा.
मुदित गोयल की पसंद
लॉन्ग टर्म: BSE Ltd
मुदित गोयल ने लॉन्ग टर्म के लिए BSE Ltd में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 2300 रुपये का टारगेट रखा है. जबकि 1900 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. इस शेयर में लंबा कंसोलिडेशन पूरा होता दिख रहा है. यहां से अपसाइड मूवमेंट की उम्मीद है.
पोजिशनल: RCF
मुदित गोयल ने पोजिशनल पिक के रूप में RCF में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 97 रुपये का टारगेट रखा है. जबकि 82 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. शेयर में 10 से 11 महीने का कंसेलिडेशन का ब्रेकआउट हुआ है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मुदित गोयल के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2022
Short Term- PCBL
Positional Term- RCF
Long Term- BSE Ltd#SPLMidcapStocks | #MidcapStocks | #StocksToBuy | @AnilSinghvi_ @MuditGoyal_ pic.twitter.com/u1KWiKMQKb
शॉर्ट टर्म: PCBL
मुदित गोयल ने शॉर्ट टर्म के लिए PCBL में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 275 रुपये से 280 रुपये का टारगेट रखा है. जबकि 242 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
02:48 PM IST