शेयर बाजार की रिकॉर्डतोड़ रैली के बाद मुनाफावसूली देखने को मिल रही. बाजार की कमजोरी में दमदार फंडामेंटल वाले शेयरों में खरीदारी का मौका है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने खरीदारी के लिए 5 कंपनियों के शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में Sunteck Reality, Ultratech, Lemon Tree, Apollo Hospital और Cello World के शेयर शामिल हैं. इन शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की राय दी है. 

1) Sunteck Reality

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sunteck Reality के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 640 रुपये है. 5 मार्च, 2024 को शेयर का भाव 462.40 रुपये पर था.

2) Ultratech

सीमेंट सेक्टर की कंपनी Ultratech के शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने भरोसा जतया है. शेयर पर खरीदारी की राय दी है.  शेयर पर 12000 रुपए का टारगेट है. 5 मार्च, 2024 को शेयर का भाव 9839.20 रुपये पर था.

3) Lemon Tree

Lemon Tree के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 170 रुपये का दिया है. 5 मार्च, 2024 को शेयर का भाव 142.05 रुपये रहा था.

4) Apollo Hospital

Apollo Hospital के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. प्रति शेयर टारगेट 7400 रुपये है. 5 मार्च, 2024 को शेयर का भाव 6060.05 रुपये था. 

5) Cello World

Cello World स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1100 रुपये है. 5 मार्च, 2024 को शेयर का भाव 812.05 रुपये था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)