क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) तेजी से अपना बिजनेस बढ़ा रही है. पिछले ही साल अगस्त के महीने में कंपनी यूनिकॉर्न (Unicorn) क्लब में शामिल हुई थी और उसके बाद से लगातार फंडिंग उठा रही है. अब ये खबर आ रही है कि जल्द ही जेप्टो करीब 340 मिलियन डॉलर यानी करीब 2850 करोड़ रुपये का फंडिंग (Startup Funding) राउंड फाइनल करने वाली है. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया में इसकी खूब चर्चा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही 340 मिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड को पूरा करते हुए इसकी घोषणा कर सकती है. इस राउंड के बाद कंपनी का वैल्युएशन 5 अरब डॉलर का हो जाएगा. बताया जा रहा है कि पहले कंपनी करीब 400 मिलियन डॉलर जुटाने की सोच रही थी, लेकिन बाद में कंपनी ने 340 मिलियन डॉलर पर कैप लगा दी.

करीब साल भर पहले ही बनी थी यूनिकॉर्न

पिछले साल अगस्त में Zepto की ओर से स्टेपस्टोन ग्रुप, गुडवाटर कैपिटल और अन्य निवेशकों से 1.4 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर 200 मिलियन डॉलर की मनी जुटाई गई थी. इस राउंड की फंडिंग को स्टेपस्टोन ग्रुप ने लीड किया. वहीं, यूएस की गुडवाटर कैपिटल एक नए निवेशक के रूप में शामिल हुआ.

इसी साल जून में भी उठाई बड़ी फंडिंग

Zepto ने मौजूदा और नए निवेशकों से 650 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाने का फैसला किया है. सूत्रों की ओर से बताया गया कि, ये फंडिंग 3.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाई जाएगी. सूत्रों ने बताया कि, Nexus और उसकी लिमिटेड पार्टनर स्टेपस्टोन इस नई फंडिंग राउंड का नेतृत्व करेगी. कंपनी ने फिलहाल इस पर कोई बयान नहीं दिया है. कंपनी की ओर से पिछले एक साल में दूसरी बार फंडिंग जुटाई जा रही है.

मुंबई से बेंगलुरू शिफ्ट हो रही कंपनी

यूनिकॉर्न (Unicorn) स्टार्टअप (Startup) जेप्टो (Zepto) ने एक बड़ा फैसला लिया है. 10-मिनट की ग्रोसरी डिलीवरी (10-minute Grocery delivery) करने वाली कंपनी ज़ेप्टो ने अपने मुख्यालय को मुंबई के पवई से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शिफ्ट करने की घोषणा की है. ज़ेप्टो का यह कदम अपने सभी कॉर्पोरेट पदों को एक बड़े स्थान पर लाने और तमाम शहरों में फैले अपने ऑपरेशंस को संरेखित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिफ्टिंग के बाद कंपनी के लगभग 1,700-1,800 कर्मचारी एक ही छत के नीचे काम करेंगे. इस कदम से ज़ेप्टो को लगभग 4 करोड़ रुपये का एक बार का खर्च आएगा, जो कि कर्मचारियों की शिफ्टिंग की लागत को कवर करेगा. हालांकि, इस कदम के जरिए कंपनी को हर महीने लगभग 40-50 लाख रुपये की किराए की बचत भी होने की उम्मीद है.

मौजूदा वक्त में, ज़ेप्टो मुंबई में 80,000-90,000 वर्ग फुट की संपत्ति और बेंगलुरु में 30,000-40,000 वर्ग फुट की जगह का उपयोग कर रहा है. अब यह तीन साल पुराना स्टार्टअप बेंगलुरु में 150,000 वर्ग फुट की बड़ी जगह में शिफ्ट होगा.

करीब 3 साल पहले हुई थी शुरुआत

Zepto की स्थापना जुलाई 2021 में की गई थी. कंपनी की योजना जल्द ही IPO लाने की तैयारी में है. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ओर से FY 2023 में इनकम में सालाना आधार पर 1,339 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली थी. हालांकि, इनकम बढ़ने के साथ ही नुकसान में भी बढ़ोतरी हुई.

भारी नुकसान झेल रही है कंपनी

फाइनेंशियल ईयर 2023 में Zepto की इनकम  2,024 करोड़ रुपये रही थी, जो कि FY 2022 में 142 करोड़ रुपये थी. हालांकि, कंपनी का नुकसान इस दौरान 390 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,272 करोड़ रुपये हो गया है.

Zepto की ओर से हाल ही में कहा गया कि कंपनी अगले 2 से 3 सालों में आईपीओ लाने की योजना बना रही है. क्विक कॉमर्स का ट्रेंड देश में तेजी से बढ़ रहा है. Zepto का सीधा मुकाबला Zomato के ब्लिंकिट और Swiggy के इंस्टामार्ट से है.