शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आ चुका होम सलून सर्विस वाला स्टार्टअप (Startup) यस मैडम (YesMadam) तो आपको याद ही होगा. इस वक्त यस मैडम विवादों में फंस गया है. कंपनी पर आरोप है कि उसने पहले सर्वे कर के तमाम कर्मचारियों से पूछा कि किसे-किसे नौकरी का स्ट्रेस है. जिन भी लोगों ने स्ट्रेस होने की बात कहीं, उन्हें नौकरी से ही निकाल दिया गया. बताया जा रहा है कि करीब 100 लोगों को कंपनी ने नौकरी से निकाला है. इसके बारे में कंपनी की एक पूर्व कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर कंपनी की ईमेल भी शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई यस मैडम को खरी-खोटी सुना रहा है.

क्या लिखा है पोस्ट में?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की एक पूर्व कर्मचारी अनुष्का दत्ता ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर की है. अनुष्का कंपनी में UX copywriter का काम कर रही थीं. उस पोस्ट में उन्होंने यह दावा किया है कि कंपनी ने 100 से भी अधिक लोगों की छंटनी कर दी है. साथ ही आरोप लगाया है कि छंटनी उन लोगों की हुई है, जिन्होंने कंपनी के एक सर्वे में कहा था कि उन्हें जॉब का स्ट्रेस है. पोस्ट में अनुष्का ने लिखा है-' यस मैडम में क्या हो रहा है? पहले तो आप एक रैंडम सर्वे कराते हैं और फिर रातोंरात हमें नौकरी से निकाल देते हैं, क्योंकि हम तनाव महसूस कर रहे हैं? और सिर्फ मैं ही नहीं, 100 और लोगों को भी नौकरी से निकाल दिया है.'

एक नजर कंपनी के ईमेल पर

अनुष्का ने कंपनी के ईमेल का भी एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि जिन्हें तनाव है, उन्हें निकाला जा रहा है. ईमेल में लिखा है- हाल ही में अपने एक सर्वे कराया, ताकि हम ये जान सकें कि काम पर आपको कैसे महसूस होता है. आप में से बहुत सारे लोगों ने अपनी दिक्कतें साझा कीं, जिनका हम पूरा सम्मान करते हैं. हमारी कंपनी एक स्वस्थ और सपोर्टिव वर्क एनवायरमेंट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए हमने आपके फीडबैक पर अच्छे से ध्यान दिया.

यहां तक तो ईमेल से ऐसा लग रहा था, जैसे कंपनी सारे कर्मचारियों के स्ट्रेस को दूर करने के लिए कुछ अच्छा कदम उठाएगी, लेकिन बाद में जो लिखा था, वह आपको हैरान कर देगा. कंपनी की एचआर मैनेजर अंशु अरोड़ा झा ने ईमेल में आगे लिखा था- 'काम पर कोई तनाव में ना रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हमने एक कठिन फैसला किया है कि हम उन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं, जिन्होंने कहा था कि उन्हें जॉब पर स्ट्रेस है. यह तुरंत प्रभाव से लागू है और प्रभावित कर्मचारियों को और जानकारी अलग से भेजी जाएगी.'

'गरीब की आंख फोड़ दी, ताकि वो गरीबी ना देख सके'

सोशल मीडिया पर अब अनुष्का की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और यस मैडम को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- गरीब की आंख फोड़ दी, ताकि वो गरीबी ना देख सके. एक अन्य यूजर ने तो कहा है कि इसी वजह से अब यूनियन की जरूरत है. एक यूजर का कहना है कि यही वजह है कि कंपनी के सर्वे पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. एक शख्स का कहना है कि इसीलिए ओवरशेयरिंग खतरनाक है. अनुष्का की पोस्ट पर लगातार कमेंट आ रहे हैं और हर कोई यस मैडम से नाराजगी जता रहा है.

यस मैडम का क्या है कहना?

जी बिजनेस ने ईमेल और वाट्सऐप के जरिए इस पर यस मैडम की प्रतिक्रिया जाननी चाहिए. खबर लिखे जाने तक कंपनी की तरफ से इस पर कोई भी जवाब नहीं आया है. हालांकि, कंपनी के अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने ये जरूर कहा कि अभी तक मैनेजमेंट ऑफिस नहीं पहुंचा है, तो इस पर वह कोई मदद नहीं कर सकते हैं.