इस AI Startup ने जुटाए करीब ₹21 करोड़, Y Combinator भी है इन्वेस्टर, जानिए डीटेल्स
AI स्टार्टअप Crux ने हाल ही में हुए एक सीड फंडिंग राउंड (Seed Funding Round) के तहत $2.6 मिलियन यानी करीब 21.5 करोड़ रुपये जुटाए (Startup Funding) हैं. यह फंडिंग Emergent Ventures के नेतृत्व में हुई है, जिसमें Neon Fund और Y Combinator ने भी हिस्सा लिया है.
AI स्टार्टअप Crux ने हाल ही में हुए एक सीड फंडिंग राउंड (Seed Funding Round) के तहत $2.6 मिलियन यानी करीब 21.5 करोड़ रुपये जुटाए (Startup Funding) हैं. यह फंडिंग Emergent Ventures के नेतृत्व में हुई है, जिसमें Neon Fund और Y Combinator ने भी हिस्सा लिया है. इनके अलावा इस Startup के फंडिंग राउंड में First Cheque और निवेशकों के एक अन्य ग्रुप ने भी हिस्सा लिया है.
Crux क्या काम करता है?
2022 में Himank Jain, Atharva Padhye और Prabhat Singh ने Crux की शुरुआत की थी. यह स्टार्टअप एक मिशन पर है कि कैसे B2B SaaS टीमें एम्बेडेड AI को-पायलट्स डेवेलप कर सकती हैं. इन को-पायलट्स को मुश्किल बिजनेस डेटा से जुड़े सवालों का सीधा जवाब देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. यह ओपनएआई के ChatGPT की तरह हैं, लेकिन व्यापारों की विशेष आवश्यकताओं के लिए अनुकूलित हैं.
इंडस्ट्री के लीडर्स का समर्थन
इस स्टार्टअप को इंडस्ट्री के कई दिग्गजों का समर्थन मिला है, जिसमें Chegg के को-फाउंडर Aayush Phumbra, SumoLogic के CPTO Tej Redkar, Zuora के प्रोडक्ट एसवीपी और जनरल मैनेजर Karthik Ramamoorthy और मेटा के इंजीनियरिंग निदेशक Krishna Mehra शामिल हैं. उनका समर्थन स्टार्टअप की मजबूत नींव और आगे के विकास की संभावनाओं को दिखाता है.
AI को-पायलट्स विकसित करना
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
स्टार्टअप ने गर्व से घोषित किया है कि वह AI को-पायलट्स बना रहा है, जो ना केवल 98% से अधिक सटीक हैं, बल्कि संसाधन-कुशल भी हैं. इन्हें आमतौर पर आवश्यक संसाधनों का केवल एक-दसवां हिस्सा ही चाहिए होता है. ये को-पायलट्स एक सप्ताह से भी कम वक्त में लागू किए जा सकते हैं. वर्तमान सफल मॉडल पर आने से पहले Crux ने लगभग 15 बार बिजनेस में बदलाव किया है, जो ग्रुप की सहनशीलता और अनुकूलता का प्रमाण है.
09:18 AM IST