World Bamboo Day: इन 10 Startups ने बांस को ही बनाया Business, बना रहे पेन से लेकर टिफिन बॉक्स तक
आज के वक्त में बहुत सारे ऐसे स्टार्टअप भी हैं, जिन्होंने बांस को ही अपना बिजनेस बना लिया है. आइए विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) पर जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्टअप्स के बारे में, जिन्होंने बांस को बनाया है अपना बिजनेस.
आज के वक्त में प्लास्टिक (Plastic) एक बड़ी समस्या बन चुका है. जब इसका आविष्कार हुआ था तो सालों साल तक इसके ना सड़ने-गलने को एक वरदान की तरह देखा गया था. ऐसा लगा कि एक सस्टेनेबल चीज मिल चुकी है, जिसका फायदा लंबे वक्त तक उठाया जा सकता है. वहीं इसके मिसमैनेजमेंट की वजह से आज इसी प्लास्टिक की वजह से पर्यावरण बुरी तरह प्रदूषित हो रहा है. यही वजह है कि सरकार को पॉलीथीन और स्ट्रॉ समेत बहुत सारे प्लास्टिक प्रोडक्ट्स को बैन करना पड़ा. वहीं स्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बांस के इस्तेमाल को एक मिशन बनाने की कोशिश की और नेशनल बैंबू मिशन की शुरुआत की. आज के वक्त में बहुत सारे ऐसे स्टार्टअप (Startup) भी हैं, जिन्होंने बांस को ही अपना बिजनेस (Bamboo Products Business) बना लिया है. आइए विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) पर जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्टअप्स के बारे में, जिन्होंने बांस को बनाया है अपना बिजनेस.
1- Alter
Allter की शुरुआत सुरभि बाफना गुप्ता और अर्नव गुप्ता ने साल 2019 में की थी. यह एक सस्टेनेबल स्टार्टअप है, जो बच्चों के लिए कैमिकल मुक्त हाइजीन प्रोडक्ट बनाता है. दिल्ली का ये स्टार्टअप बहुत सारे ऐसे पर्यावरण फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाता है जो बच्चों के रेगुलर डायपर्स का अच्छा विकल्प हैं. मार्केट में बिकने वाले सामान्य डायपर की वजह से पर्यावरण प्रदूषित होता है. वहीं ये स्टार्टअप बांस का इस्तेमाल करते हुए ईको-फ्रेंडली डायपर्स बनाता है.
2- Boocane
यह एक सस्टेनेबल डेकोर स्टार्टअप है. Boocane की शुरुआत साल 2015 में Bordoloi ने की थी. उन्हें इस अहम कदम के लिए स्टार्टअप इंडिया इवेंट की तरफ से सराहना भी मिल चुकी है. डेकोर आइटम बनाने के लिए यह स्टार्टअप बांस, गन्ना, वुलेट पैडिंग आदि का इस्तेमाल करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसकी तरफ से बनाई जाने वाली चीजें और फर्नीचर ईको-फ्रेंडली हों.
3- EcoSoul Home
ईकोसोल होम की शुरुआत अमेरिका के वॉशिंगटन से 2020 में हुई थी. राहुल सिंह ने अपने दोस्त और कंपनी के को-फाउंडर अरविंद गणेशन के साथ मिलकर इसे शुरू किया था. बिजनेस बढ़ने लगा तो राहुल सिंह ने भारत में भी मई 2021 में अपने बिजनेस को लॉन्च कर दिया. अब तक यह कंपनी करीब 1.3 मिलियन टन प्लास्टिक बचा चुकी है. इस स्टार्टअप के बहुत सारे प्रोडक्ट बांस और पाम के पेड़ की पत्तियों से बनते हैं. कंपनी 4 तरीके के ऐसे किचन से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है, जिनमें बांस का इस्तेमाल होता है. बांस से ये स्टार्टअप किचन का ड्रॉअर, कटिंग बोर्ड, खाना सर्व करने के बरतन और सर्विंग ट्रे बना रहा है, जो लोगों के खूब पसंद आते हैं.
4- Beco
यह मुंबई का एक डी2सी स्टार्टअप है, जो सिंगल यूजर प्लास्टिक के विकल्प की तरह बहुत सारे प्रोडक्ट बनाता है. Beco की शुरुआत अक्षय वर्मा, आदित्य रुइया और अनुज रुइया ने साल 2017 में की थी. यह स्टार्टअप बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले तौलिये, गार्बेज बैग, साबुन, फेस टिश्यू जैसे प्रोडक्ट बनाता है. अपने सस्टेनेबल पैकेजिंग मॉडल और प्रोडक्शन के साथ Beco दावा करता है कि उसने पिछले 3 सालों में करीब 500 टन प्लास्टिक वेस्ट बचाया है. सितंबर 2022 में इस स्टार्टअप ने सीरीज ए की फंडिंग में करीब 3 मिलियन डॉलर जुटाए थे.
5- Bamboo India
अगर आपने शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन देखा होगा, तो आपको Bamboo India का नाम जरूर याद आ रहा होगा. शार्क टैंक इंडिया में कंपनी ने अश्नीर ग्रोवर और अनुपम मित्तल से डील हासिल की थी. पुणे में इस कंपनी का हेडक्वार्टर है. यह स्टार्टअप प्लास्टिक को रिप्लेस करते हुए कई इनोवेटिव बांस के प्रोडक्ट बनाता है, जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं. इसकी शुरुआत अश्विनी शिंदे और योगेश शिंदे ने की थी. दोनों मिलकर बांस की मदद से डेंटल और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट बनाते हैं, जैसे टूथब्रश, कंघी आदि.
6- Bambrew
बेंगलुरु के स्टार्टअप Bambrew की शुरुआत साल 2018 में वैभव अनंत और Saikat De ने की थी. सस्टेनेबिलिटी पर फोकस करते हुए यह स्टार्टअप बांस के ड्यूरेबल और बायोडीग्रेडेबल पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाता है. यह स्टार्टअप कैरीबैग, पेपर कंटेनर्स, कप, ग्लास जैसी चीजें बांस से बनाता है. साल 2021 में इस स्टार्टअप ने करीब 2.35 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई थी.
7- Ecobuddy
ईकोबडी की शुरुआत साल 2019 में हुई थी, जो कई तरह के बार-बार इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट बनाता है. इसके प्रोडक्ट्स में कपड़े के बैग, स्टील के स्ट्रॉ, बांस के टूथब्रश, ट्रैवल किट जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. इसके अलावा, Ecobuddy कंपोस्टिंग के वर्कशॉप भी कराता है और ट्री प्लांटेशन के कैंपेन भी चलाता है, ताकि लोगों में पर्यावरण को सुरक्षित रखने को लेकर जागरूकता फैल सके.
8- Bamboo Bae
दिल्ली के दो दोस्त संचित गोयल और अनुज सागर ने ट्रैवलिंग के दौरान बहुत सारी जगहों पर प्लास्टिंग का कचरा फेंका हुआ देखा, जिससे वह दुखी हुए. इसी बीच वह घूमने गए नॉर्थ ईस्ट, जहां देखा कि लोग बांस का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, जो ईको-फ्रेंडली भी है. इसके बाद दोनों ने अपनी होटल इंडस्ट्री की नौकरी छोड़कर स्टार्टअप Bamboo Bae
की शुरुआत की. यह स्टार्टअप बांस के टूथब्रश, टंग क्लीनर, ईयर बड्स, क्लॉथ क्लिप, कंघी, प्लेट, गिलास, चम्मच, स्ट्रॉ जैसे प्रोडक्ट बनाता है. इस स्टार्टअप के पास बैंबू रेजर, बैंबू स्पीकर और बैंबू कैंडल जैसे यूनीक प्रोडक्ट भी है.
9- Zogam Bamboo Works
मणिपुर का यह स्टार्टअप बैम्बू से पेन, पानी की बोतल, डेकोरेटिव चीजें, टिफिन बॉक्स जैसी चीजें बनाता है. इसकी शुरुआत V Ginkhanpau ने अपने दोस्त Golan Suanzamung Naulak के साथ मिलकर की थी. इसके टिफिन बॉक्स को सबसे ज्यादा लोकप्रियता तब मिली, जब आईएफएस ऑफिस सुधा रामेन इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
10- Pappco Greenware
बांस से जुड़े स्टार्टअप Pappco Greenware की शुरुआत साल 2011 में मुंबई में हुई थी. यह स्टार्टअप 150 से भी ज्यादा प्रोडक्ट बेचता है. इसके प्रोडक्ट्स में प्लेट, ग्लास, कटोरी आदि शामिल हैं. कंपनी के बहुत सारे प्रोडक्ट बांस से बने हुए हैं, जबकि कुछ गन्ने और गेहू के स्ट्रॉ से भी बनाए जाते हैं.