UP में है देश का चौथा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम, डेढ़ साल पहले ही छू लिया 10 हजार Startups का आंकड़ा
स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में ना सिर्फ बड़े मेट्रो शहरों का योगदान है, बल्कि यूपी ने भी स्टार्टअप की दुनिया में बड़ा योगदान दिया है. अगर देश के स्टार्टअप ईकोसिस्टम की बात करें तो यूपी देश का चौथा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम बनकर उभरा है.
पिछले कुछ सालों में देश में स्टार्टअप ईकोसिस्टम (Startup Ecosystem) बहुत ही तेजी से बढ़ा है. दुनिया भर में भारत का स्टार्टअप ईकोसिस्टम टॉप-3 में शामिल हो गया है. स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में ना सिर्फ बड़े मेट्रो शहरों का योगदान है, बल्कि यूपी ने भी स्टार्टअप की दुनिया में बड़ा योगदान दिया है. अगर देश के स्टार्टअप ईकोसिस्टम की बात करें तो यूपी देश का चौथा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम बनकर उभरा है.
डेढ़ साल पहले ही हासिल किया टारगेट
सभी 75 जिलों में फैले स्टार्टअप्स की बात करें तो यूपी ने 2023 के मध्य में ही 10 हजार स्टार्टअप्स का आंकड़ा छू लिया है, जबकि इस आंकड़े तक पहुंचने का टारगेट 2025 तय किया गया था. यूपी की सफलता पर चंडीगढ़ की भाजपा युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज जीनत राणा ने ट्विटर पर जानकारी साझा की है.
8 यूनिकॉर्न हैं यूपी में
यूनिकॉर्न की बात करें तो यूपी में कुल 8 यूनिकॉर्न हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार ये 8 यूनिकॉर्न Paytm, Paytm Mall, India Mart, Moglix, Pine Labs, Innovaccer, InfoEdge और Physics Wallah हैं. बता दें कि यूनिकॉर्न वह स्टार्टअप होते हैं, जिनकी वैल्यू 1 अरब डॉलर से अधिक होती है.
2 सूनिकॉर्न और बहुत सारे मिनिकॉर्न
मौजूदा वक्त में यूपी में 2 सूनिकॉर्न हैं. सूनिकॉर्न का मतलब है वह स्टार्टअप, जो जल्द ही यूनिकॉर्न बनने वाले हैं. अगर बात सूनिकॉर्न की करें तो यूपी में अभी Class Plus और InShorts दो सूनिकॉर्न हैं. यूपी के स्टार्टअप ईकोसिस्टम में बहुत सारे मिनिकॉर्न भी हैं. ये वह स्टार्टअप होते हैं, जिनका वैल्युएशन 1 मिलियन डॉलर से अधिक होता है.
देश में कुल 111 यूनिकॉर्न
अगर बात की जाए यूनीकॉर्न की तो इन्वेस्ट इंडिया के अनुसार 3 अक्टूबर 2023 तक भारत में करीब 111 यूनिकॉर्न हैं, जिनका टोटल वैल्युएशन लगभग 349.67 अरब डॉलर है. साल 2021 में 45, 2020 में 11 और 2019 में 7 यूनीकॉर्न बने थे. आज के वक्त में दुनिया भर के हर 10 यूनिकॉर्न में एक भारत का है.
स्टार्टअप्स के लिए 1000 करोड़ रुपये का फंड
रिपोर्ट के अनुसार यूपी के सभी स्टार्टअप्स में से करीब 49 फीसदी स्टार्टअप टीयर-2 और टीयर-3 शहरों से हैं. यूपी के स्टार्टअप्स ने राज्य के करीब 1 लाख लोगों के लिए नौकरी के मौके पैदा किए हैं. यूपी में बहुत सारे एग्रीटेक स्टार्टअप भी शुरू हो रहे हैं, जो ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बना रहे हैं और नौकरियां पैदा कर रहे हैं. यूपी सरकार ने पहले ही यूपी स्टार्टअप फंड के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए हुए हैं और 23 जिलों में 63 इनक्युबेशन सेंटर बनाए हैं. राज्य सरकार अभी Artificial Intelligence, Drones, Med Tech, Blockchain, 5G, 6G, Quantum Computing, Additive manufacturing और Space Tech जैसे सेक्टर के स्टार्टअप्स को बढ़ावा दे रही है.