कुणाल बहल और रोहित बंसल की अगुवाई वाली सीड स्टेज वेंचर कैपिटल फर्म टाइटन कैपिटल ने इंडिकॉर्न (Indicorn) की लॉन्चिंग की है. आपने यूनिकॉर्न (Unicorn) और सूनिकॉर्न (Soonicorn) के बारे में तो काफी सुना होगा, लेकिन इंडिकॉर्न के बारे में नहीं सुना होगा. दरअसल, यह एक इंडेक्स है, जिसमें भारत के सबसे ज्यादा मुनाफे वाले स्टार्टअप्स (Startups) को शामिल किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिकॉर्न लिस्ट में उन कंपनियों को जगह मिली है, जिन्होंने कम से कम 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमा लिया है. इतना ही नहीं, इन कंपनियों के लिए यह शर्त भी पूरी करनी जरूरी है कि उनके मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई है. कुणाल का कहना है कि यह लिस्ट वैल्युएशन से परे इस बात पर फोकस करती है कि असल में क्या मायने रखता है- ऐसे सस्टेनेबल बिजनेस खड़े करना जो समय की कसौटी पर खरे उतर सकें.

वित्त वर्ष 2023 तक इस लिस्ट के 186 इंडिकॉर्न्स ने कुल मिलाकर 1,06,040 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया. वहीं 8,615 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. कुणाल के अनुसार इंडिकॉर्न्स ने अब तक करीब 93 हजार लोगों को रोजगार दिया है.