टाइगर ग्लोबल ने नए फंड के लिए जुटाए 22000 करोड़ रुपये, जानिए इससे भारतीय स्टार्टअप्स को होगा क्या फायदा
न्यूयॉर्क की कंपनी टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट (Tiger Global Management) ने अपने नए फंड के लिए 2.7 अरब डॉलर यानी करीब 22 हजार करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है.
न्यूयॉर्क की कंपनी टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट (Tiger Global Management) ने अपने नए फंड के लिए 2.7 अरब डॉलर यानी करीब 22 हजार करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. इसकी जानकारी शुक्रवार को कंपनी ने अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज (Security and Exchange Commission) को दी है. इस इन्वेस्टमेंट फर्म ने अपने नए फंड के लिए 6 अरब डॉलर का फंड जुटाने का टारगेट रखा था. यानी कंपनी ने अपने टारगेट से करीब 55 फीसदी कम फंड जुटाया है. साथ ही टाइगर ग्लोबल ने पिछले साल मार्च में अपने Fund 15 के लिए जो 12.7 अरब डॉलर जुटाए थे, उसकी तुलना में इस बार जुटाया गया फंड करीब 79 फीसदी कम है.
टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट बड़े इंस्टीट्यूशनल निवेशकों से भारी मात्रा में कैश जुटाने की कोशिश कर रहा था. इन निवेशकों में पेंशन एंड सॉवरेन वेल्थ फंड और कुछ इंडिविजुअल्स थे, जिन्होंने मॉर्गन स्टेनले जैसे बड़े ब्रोकरेजेज के पास पैसे रखे हैं.
अगर भारत के संदर्भ में बात करें तो यहां के स्टार्टअप ईकोसिस्टम के लिए ये एक अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि टाइगर ग्लोबल ने पिछले कुछ सालों में भारत के स्टार्टअप ईकोसिस्टम को मजबूत बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है. उदाहरण के लिए Fund 15 के 12.7 अरब डॉलर के फंड में से एक बड़ा हिस्सा भारतीय फर्म्स में लगाया गया.
Venture Intelligence के आंकड़ों के अनुसार टाइगर ग्लोबल ने भारत के स्टार्टअप्स में 2022 में करीब 677 मिलियन डॉलर का निवेश किया. वहीं इससे एक साल पहले यानी साल 2021 में टाइगर ग्लोबल ने भारत के स्टार्टअप्स में करीब 1 अरब डॉलर लगाए. Ola, PharmEasy, CRED, Sharechat, Delhivery, Groww, Unacademy, Dream11, BharatPe, Gupshup और Infra.Market जैसी कंपनियों में टाइगर ग्लोबल ने निवेश किया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में जो भी स्टार्टअप यूनीकॉर्न बने, उनमें से करीब आधे स्टार्टअप्स में टाइगर ग्लोबल के पैसे लगे थे. 2022 में भी इस इन्वेस्टमेंट फर्म ने DealShare, Oxyzo, Games24x7, Polygon और Open जैसे स्टार्टअप्स में पैसे लगाए. हालांकि, Zomato, Policybazaar, Delhivery और Freshworks जैसी कंपनियों से टाइगर ग्लोबल ने एग्जिट भी की है. इसी बीच ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टाइगर ग्लोबल ने नए फंड के तहत जो पैसे जुटाए हैं, उनका इस्तेमाल मुख्य रूप से भारतीय स्टार्टअप्स को फंडिंग देने के लिए किया जाएगा.