वर्किंग स्पेस सॉल्यूशन के सेक्टर में काम करने वाले स्टार्टअप (Startup) टेबल स्पेस (Table Space) के फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ अमित बनर्जी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. कंपनी के प्रवक्ता ने अमित बनर्जी की मौत पर उनके परिवार वालों के प्रति संवेदना जताई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित बनर्जी अभी 44 साल के थे. उन्होंने स्टार्टअब टेबल स्पेस की शुरुआत साल 2017 में की थी. कंपनी इसी साल यानी 2025 में ही आईपीओ लाकर शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही थी. कंपनी 250 करोड़ डॉलर के वैल्युएशन पर करीब 3500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है. बता दें कि इसमें वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फंड हिलहाउस कैपिटल ने भी निवेश किया हुआ है.

अमित बनर्जी ने 2002 में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्टी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की थी. जनवरी 2004 में उन्होंने आईटी कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने रीयल एस्टेट के बारे में सब कुछ Accenture में काम करने के दौरान ही सीखा. यहां उन्होंने 13 सालों से भी अधिक समय तक काम किया. 

कंपनी में उन्होंने रियल एस्टेट स्ट्रैटेजी, प्लानिंग, अधिग्रहण, एक्विजिशंस, डील स्ट्रक्चरिंग, फाइनेंस और ऑपरेशंस पर काम किया. यहां के अनुभव के आधार पर ही उन्होंने टेबल स्पेस की शुरुआत की थी.

अमित बनर्जी के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्हें सेज (SEZ) डील स्ट्रक्चरिंग में महारत हासिल थी और उन्होंने 10 लाख से अधिक स्क्वॉयर फीट की डील पूरे किए थे. सिस्टम्स और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन में उनके पास पेटेंट भी था.