प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को व्यक्तिगत सलाह मुहैया करने वाले स्टार्टअप सुपरकलम ने हाल ही में 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 16.3 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह एक एआई-संचालित शैक्षिक मंच है, जिसने YCombinator और Fundersclub के नेतृत्व में सीड फंडिंग राउंड के तहत ये पैसे जुटाए हैं. इस फंडिंग में YC Partner Puneet Kumar, Goodwater Capital, Nurture Ventures, SuperCapital और Pareto Ventures ने भी हिस्सा लिया  है.

एजुकेशन में क्रांति लाना है मकसद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई 2023 में विमल सिंह राठौर और असीम गुप्ता की तरफ से शुरू किया गया ये स्टार्टअप शिक्षा के पारंपरिक तरीकों में क्रांति लाना चाहता है. छात्रों को पढ़ाई की सामग्री मुहैया कराने वाले पारंपरिक एडटेक प्लेटफार्मों से उलट सुपरकलम हर छात्र की खास जरूरतों के अनुसार सीखने के अनुभव को तैयार करने के लिए एआई-संचालित एनालिटिक्स का उपयोग करता है.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

स्टार्टअप ने अपने एआई-आधारित शैक्षिक मंच को बढ़ाने के लिए जुटाई गई पूंजी का उपयोग करने की योजना बनाई है. कंपनी के प्राथमिक लक्ष्यों में प्लेटफ़ॉर्म की पहुंच का विस्तार करना, उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार करना और व्यक्तिगत शिक्षण सेवाओं में निरंतर नवाचार को बढ़ावा देना शामिल है. 

इतना ही नहीं, इस निवेश से एआई एनालिटिक्स के डेवलपमेंट में मदद मिलेगी. सुपरकलम का दावा है कि यह वर्तमान में 60,000 से अधिक छात्रों को सेवा प्रदान करता है. साथ ही स्टार्टअप उन्हें अपनी उन्नत एआई तकनीक के माध्यम से अनुरूप सलाह और सहायता प्रदान करता है.

क्या बोले कंपनी के को-फाउंडर?

सुपरकलम के को-फाउंडर और सीईओ, विमल सिंह राठौर ने नई फंडिंग के बारे में अपना उत्साह जताते हुए कहा, “हम एआई-फर्स्ट दुनिया में सीखने पर पुनर्विचार करने के हमारे मिशन में प्रतिष्ठित निवेशकों के शामिल होने से उत्साहित हैं. सुपरकलम में हम हर छात्र की खास जरूरतों के हिसाब से पर्सनल लर्निंग मुहैया करते हैं.