आए दिन हम किसी न किसी तरह के स्कैम (Scam) के बारे में सुनते ही रहते हैं. स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में भारत में एक बड़ा स्कैम हुआ था, जो स्टार्टअप इंडिया (Startup India) की शुरुआत के महज कुछ महीनों बाद ही हुआ. हम बात कर रहे हैं Freedom 251 स्मार्टफोन की. जी हां, वही स्कैम, जिसके तहत सिर्फ 251 रुपये में स्मार्टफोन (Rs. 251 Smartphone) दिए जाने का दावा किया गया था. इस स्कैम में लाखों लोग फंस गए थे, क्योंकि ऑफर ही इतना आकर्षक था. जरा सोचिए, सिर्फ 251 रुपये में स्मार्टफोन कहां मिलता है, जबकि इस स्कैम में यही ऑफर दिया जा रहा था. हम अभी तक Startup Scam सीरीज में 4 कहानियां आपके सामने ला चुके हैं. आइए आज इस सीरीज की पांचवीं कहानी के बारे में जानते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OneCoin: Startup Scam: मॉडल नहीं स्कैमर है ये लड़की, जानिए कैसे किया ₹32000 करोड़ का Cryptocurrency Fraud

 

Theranos: खूबसूरत चेहरे से धोखा मत खा जाना, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ये महिला कर चुकी है अरबों का Startup Scam

 

Startup Scam: पूरे अमेरिका के बैंकिंग सिस्टम को हिला दिया था इस शख्स ने, लोग कहते हैं पोंजी स्कीम का 'बाप'

 

 

Startup Scam: जेल से आइडिया लेकर किया ₹30 हजार करोड़ का स्कैम, मिली इतिहास की सबसे बड़ी सजा