Bike Taxi बिजनेस के नाम पर बिछाया ठगी का जाल, बसपा नेता ने ऐसे किया था ₹42 हजार करोड़ का Startup Scam
Startup Scam सीरीज में आज हम बात कर रहे हैं बाइक बोट टैक्सी स्कैम की, जिसे अंजाम दिया था बसपा के पूर्व नेता संजय भाटी ने, जो कभी गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा प्रभारी रह चुका था. इस स्कैम के तहत करीब 2.25 लाख लोगों के 42000 करोड़ रुपये से भी ठगे गए, जिनमें यूपी, एमपी, राजस्थान और हरियाणा के लोग शामिल थे.
एक ऐसा बिजनेस मॉडल (Business Model), जिसमें आपको बस एक बार 62,100 रुपये लगाने हैं और फिर साल भर तक हर महीने आपको 9765 रुपये मिलते रहेंगे. इस तरह आपको साल भर में 1,17,180 रुपये मिल जाएंगे. यानी आपको इस बिजनेस (Business) में पैसा लगाकर साल भर में करीब 80 फीसदी तक रिटर्न मिलेगा. वहीं अगर आपने एक से अधिक प्लान लिए तो बोनस भी मिलेगा. जैसे अगर आपने 7 निवेश किए 4,34,000 रुपये का, तो आपको साल के अंत में मिल जाएगा 9,85,000 रुपये. यानी साल भर में पैसा दोगुने से भी ज्यादा. जरा सोचिए, अगर आपको ऐसे बिजनेस में निवेश का मौका मिले तो आप कैसे खुद को रोकेंगे?
आपको भी ये प्लान सुनने में बहुत ही मजेदार लग रहा होगा, जैसा कि कभी करीब 2.25 लाख लोगों को लगा था. उन्होंने भी इस प्लान में खूब पैसे डाले, लेकिन इस प्लान ने ना सिर्फ इन लोगों के सपने तोड़े, बल्कि समाज में सिर उठाकर चलने लायक भी नहीं छोड़ा. Startup Scam सीरीज में आज हम बात कर रहे हैं बाइक बोट टैक्सी स्कैम (Bike Bot Taxi Scam) की, जिसे अंजाम दिया था बसपा के पूर्व नेता संजय भाटी ने, जो कभी गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा प्रभारी रह चुका था. इस स्कैम के तहत करीब 2.25 लाख लोगों के 42000 करोड़ रुपये से भी ठगे गए, जिनमें यूपी, एमपी, राजस्थान और हरियाणा के लोग शामिल थे.
पीएम मोदी, मस्क और गडकरी की फोटो दिखाकर हुआ था ये Startup Scam, हजारों लोगों से दिन-दहाड़े लूटे करोड़ों रुपयेइलेक्ट्रिक ट्रक के नाम पर सिर्फ सपने बेचता रहा ये स्टार्टअप, अरबों रुपये कर गया चट, दिलचस्प है कहानी
जब एक झूठ को सच मान बैठा पूरा देश, जानिए कैसे खुलेआम हुआ था Freedom 251 स्कैम
जेल से आइडिया लेकर किया ₹30 हजार करोड़ का स्कैम, मिली इतिहास की सबसे बड़ी सजा
पूरे अमेरिका के बैंकिंग सिस्टम को हिला दिया था इस शख्स ने, लोग कहते हैं पोंजी स्कीम का 'बाप'